Hanuma Vihari Get NOC From Andhra Cricket Association: हनुमा विहारी और आंध्र क्रिकेट एसोसिएशन के बीच चल रही जंग आखिरकार खत्म हो गई. आंध्र के लिए खेलने वाले हनुमा विहारी को स्टेट एसोसिएशन ने अनापत्ति प्रमाण पत्र (NOC) दे दिया है. अब वह अगले रणजी सीज़न में किसी दूसरे स्टेट के खेलते हुए दिखाई देंगे. लेकिन आखिरी हनुमा विहारी ने आंध्र क्रिकेट को अलविदा क्यों कहा? तो आइए समझते हैं कि क्या है पूरा मामला. 


दरअसल इस मामले या विवाद की शुरुआत 05 जनवरी, 2024 से हुई थी. आंध्र क्रिकेट के पूर्व कप्तान हनुमा विहारी ने टीम के 17वें खिलाड़ी परुधवी राज को डांट दिया था. परुधवी राज आंध्र के प्रमुख राजनेता के बेटे हैं. परुधवी राज को डांटने के बाद विवाद बढ़ता चला गया. इसके बाद हनुमा विहारी को आंध्र की कप्तानी छोड़ने के लिए कहा गया था. फिर इसके बाद से ही लगातार हनुमा विहारी और आंध्र क्रिकेट एसोसिएशन के बीच कहा-सुनी चलती रही. 


मामला आगे बढ़ा तो 26 फरवरी को हनुमा विहारी ने बयान जारी करते हुए कहा कि वह अब कभी आंध्र के लिए नहीं खेलेंगे. फिर जब मामला और आगे बढ़ा तो स्टेट ने 28 मार्च को हनुमा विहारी को कारण बताओ का नोटिस जारी कर दिया. इसके अगले ही दिन यानी 29 मार्च को विहारी ने आंध्र क्रिकेट से अनापत्ति प्रमाण पत्र मांग लिया. 


फिर करीब 2 महीनों का लंबा इंतज़ार करने के बाद 04 जून, 2024 को आंध्र क्रिकेट ने हनुमा विहारी को अनापत्ति प्रमाण पत्र दे दिया. अनापत्ति प्रमाण पत्र मिलने के बाद अभी इस बात का खुलासा नहीं हो पाया है कि आंध्र के पूर्व कप्तान अब किस राज्य के लिए खेलेंगे. 


भारतीय टेस्ट टीम का हिस्सा रह चुके हैं हनुमा विहारी


गौरतलब है कि हनुमा विहारी अब तक टीम इंडिया के लिए 16 टेस्ट मैच खेल चुके हैं. हालांकि वह लंबे वक़्त से टीम से बाहर चल रहे हैं. उन्होंने भारत के लिए आखिरी टेस्ट जुलाई, 2022 में खेला था. अब तक खेले गए टेस्ट की 28 पारियों में उन्होंने 33.56 की औसत से 839 रन बनाए, जिसमें 1 शतक और 5 अर्धशतक शामिल रहे. 


 


ये भी पढ़ें...


T20 World Cup 2024: इन दो छोटी टीमों को हल्के में लेना किसी को भी पड़ सकता है भारी, पहले ही मैच से दिखाया दम