Hanuma Vihari Catch Out Johannesburg South Africa vs India: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच जोहान्सबर्ग में खेले जा रहे टेस्ट मैच में हनुमा विहारी 20 रन बनाकर आउट हुए. वे कगीसो रबाडा की गेंद पर वैन डेर ड्यूसेन को कैच थमा बैठे. ड्यूसेन ने जिस तरह से कैच पकड़ा है, उसकी सोशल मीडिया पर काफी तारीफ हो रही है. उनके इस हैरतअंगेज कैच का वीडियो भी वायरल हो रहा है. टेस्ट सीरीज के दूसरे मैच की पहली पारी में भारत की स्थिति ठीक नजर नहीं आ रही. वह 5 विकेट गंवा चुका है.
जोहान्सबर्ग में भारत ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला किया. इस दौरान अजिंक्य रहाणे के आउट होने के बाद हनुमा विहारी बैटिंग करने आए. उन्होंने 53 गेंदों का सामना करते हुए 20 रन बनाए. इसके बाद कगीसो रबाडा की गेंद पर ड्यूसेन को कैच थमा बैठे. ड्यूसेन ने गेंद को दूर जाता देख हवा में छलांग लगा दी और एक हाथ से कैच पकड़ लिया. उनका यह कैच इतना शानदार था कि दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट ने इसका वीडियो ट्वीट किया है.
ड्यूसेन के कैच की सोशल मीडिया पर काफी तारीफ हो रही है. उनके कैच का वीडियो वायरल हो रहा है. इस पर दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम के फैंस कई तरह की प्रतिक्रिया दे रहे हैं. बता दें कि भारत ने दूसरे टेस्ट मैच की पहली पारी में 5 विकेट के नुकसान के बाद 117 रन बनाए. इस दौरान रहाणे बिना खाता खोले आउट हो गए. जबकि मयंक अग्रवाल ने 26 रनों का योगदान दिया. पुजारा महज 3 रन बनाकर पवेलियन लौटे. कप्तान केएल राहुल ने अच्छी पारी खेली. उन्होंने 133 गेंदों का सामना करते हुए 50 रन बनाए. राहुल ने इस पारी में 9 चौके भी लगाए.