साल 2000 से 2012 तक टीम इंडिया प्रमुख तेज़ गेंदबाज़ रहे ज़हीर खान आज अपना 40वां जन्मदिन मना रहे हैं. भारत के सफलतम तेज़ गेंदबाज़ों में से एक ज़हीर खान ने वर्ल्ड क्रिकेट में टीम इंडिया के लिए बेहतरीन प्रदर्शन किया.


वो वनडे में भारत के चौथे सबसे सफल तेज़ गेंदबाज़ रहे. जिन्होंने वनडे में कुल 269 विकेट चटकाए. वहीं टेस्ट में ज़हीर 311 विकेटों के साथ भारत के पांचवे सबसे सफल गेंदबाज़ रहे.


ज़हीर ने टी20 क्रिकेट में भी देश के लिए 17 विकेट अपने नाम किए हैं. कुल मिलाकर उन्होंने भारत के लिए अंतराष्ट्रीय क्रिकेट में 610 विकेट चटकाए.


ज़हीर खान ने देश के लिए कुल 3 विश्वकप और एक टी20 विश्वकप खेला. वो 2011 में वर्ल्डकप विनिंग टीम का भी हिस्सा थे. इतना ही नहीं विश्वकप में उनका प्रदर्शन एक अलग ही स्तर का होता था. 


विश्वकप में भारत की ओर से सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज़ हैं. उन्होंने देश के लिए अकेले विश्वकप में ही 44 विकेट चटकाए हैं. उनके अलावा जवागल श्रीनाथ ने भी विश्वकप में अपने 44 विकेट दर्ज किए हैं.


ज़हीर ने साल 2015 में अंतराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया था. टीम इंडिया के सुपर स्पीडएस्टर को उनके जन्मदिन की शुभकामनाएं.


देखें उनका वनडे क्रिकेट का बेमिसाल प्रदर्शन: