Indian Cricket Team: भारतीय क्रिकेट के लिए 6 दिसंबर का दिन बेहद खास है. इस दिन एक दो नहीं, बल्कि 5 क्रिकेटर अपना जन्मदिन मनाते हैं. आपको जानकर हैरानी हो रही होगी लेकिन यह बात सच है. टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja), तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah), बल्लेबाज श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) अपना जन्मदिन मना रहे हैं. इनके अलावा भारतीय क्रिकेट में अहम योगदान देने वाले दिग्गज खिलाड़ी आरपी सिंह (RP Singh) और घरेलू क्रिकेट में धमाल मचा रहे करुण नायर (Karun Nair) का आज बर्थडे है. यह सभी खिलाड़ी अपने करियर में तमाम उपलब्धियां हासिल कर चुके हैं. 


आरपी सिंह
पूर्व तेज गेंदबाज आरपी सिंह आज अपना 36वां जन्मदिन मना रहे हैं. वे साल 2007 में T20 वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम का हिस्सा थे. उन्होंने उस विश्वकप के सात मैचों में 12 विकेट हासिल कर तहलका मचाया था. उन्होंने सितंबर 2018 में क्रिकेट से संन्यास लेने का फैसला किया था. 


रविंद्र जडेजा 
टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा आज 33 साल के हो गए. न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में चोटिल होने के बाद वे दूसरा मैच नहीं खेल सके. वे इस वक्त टीम के सबसे महत्वपूर्ण खिलाड़ी हैं और सभी फॉर्मेट में बेहतरीन योगदान दे रहे हैं. 


जसप्रीत बुमराह 
तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह का आज 28वां जन्मदिन है. पिछले कुछ सालों में वे दुनिया के बेहतरीन गेंदबाजों में शुमार हो गए हैं. टी20 विश्व कप 2021 के बाद उन्हें न्यूजीलैंड सीरीज से आराम दिया गया था. आगामी सीरीज में भी टीम का हिस्सा हो सकते हैं. 







श्रेयस अय्यर
न्यूजीलैंड के खिलाफ कानपुर में डेब्यू टेस्ट की पहली पारी में शतक और दूसरी पारी में अर्धशतक बनाने वाले युवा बल्लेबाज श्रेयस अय्यर आज अपना 27वां जन्मदिन मना रहे हैं. अय्यर आईपीएल में भी अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा चुके हैं.


करुण नायर
घरेलू क्रिकेट में कर्नाटक की तरफ से खेलते हुए तिहरा शतक बनाकर अनोखा रिकॉर्ड बनाने वाले करुण नायर आज अपना 30वां जन्मदिन मना रहे हैं. वे तमाम घरेलू सीरीज और रणजी ट्रॉफी में अपनी टीम को कई मुकाबलों में जीत दिला चुके हैं. 


यह भी पढ़ेंः IND vs NZ: अश्विन ने दूसरे मैच में लगाई रिकॉर्ड्स की झड़ी, घरेलू सरजमीं पर कुंबले के बाद रचा इतिहास


IND vs NZ 2nd Test: भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले गए दूसरे टेस्ट में बने कई अनोखे रिकॉर्ड, यहां जानिए