Happy Birthday Adam Gilchrist: आज ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज विकेटकीपर बल्लेबाज एडम गिलक्रिस्ट अपना 52वां बर्थडे मना रहे हैं. एडम गिलक्रिस्ट अपने जमाने के सबसे खतरनाक बल्लेबाजों में गिने जाते थे. इस खिलाड़ी ने टेस्ट के अलावा वनडे और टी20 फॉर्मेट में ऑस्ट्रेलिया का प्रतिनिधित्व किया. साथ ही एडम गिलक्रिस्ट आईपीएल के पहले 6 सीजन में खेले. आईपीएल में एडम गिलक्रिस्ट हैदराबाद डेक्कन चार्जर्स और पंजाब किंग्स के लिए खेले.


बड़े मौकों पर खूब चलता था एडम गिलक्रिस्ट का बल्ला...


आंकड़े बताते हैं कि एडम गिलक्रिस्ट का बल्ला बड़े मौकों पर खूब चलता था. इस खिलाड़ी ने अपना पहला वर्ल्ड कप 1999 में खेला. वर्ल्ड कप 1999 फाइनल में एडम गिलक्रिस्ट ने शानदार अर्धशतकीय पारी खेली. जिसके बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को हरा दिया. इसके बाद 2003 वर्ल्ड कप में भारत के खिलाफ एडम गिलक्रिस्ट ने फिर पचास रनों का आंकड़ा पार किया. वहीं, वर्ल्ड कप 2007 फाइनल में ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका की टीमें आमने-सामने थी. इस खिताबी मुकाबले में एडम गिलक्रिस्ट ने ताबड़तोड़ शतक बनाया.


ऐसा रहा एडम गिलक्रिस्ट का क्रिकेट करियर


एडम गिलक्रिस्ट ने वनडे फॉर्मेट में 9619 रन बनाए. जबकि टेस्ट फॉर्मेट में 5570 रन बनाए. इसके अलावा एडम गिलक्रिस्ट ने इंटरनेशनल क्रिकेट में 33 शतक जड़े. एडम गिलक्रिस्ट ने 96 टेस्ट मैचों में 47.61 की एवरेज और 81.96 की स्ट्राइक रेट से रन बनाए. टेस्ट फॉर्मेट में एडम गिलक्रिस्ट का बेस्ट स्कोर 204 रन रहा. वहीं, एडम गिलक्रिस्ट ने 257 वनडे मैचों में 96.95 की स्ट्राइक रेट और 35.89 की एवरेज से रन बटोरे. ऑस्ट्रेलिया के लिए 13 टी20 मैचों में एडम गिलक्रिस्ट ने 272 रन बनाए. आईपीएल के 80 मैचों में एडम गिलक्रिस्ट ने 138.39 की स्ट्राइक रेट और 27.22 की एवरेज से 2069 रन बनाए.


ये भी पढ़ें-


IND vs NZ: सेमीफाइनल मैच में टॉस जीतने के बाद टीम इंडिया को क्या करना चाहिए? पूर्व भारतीय क्रिकेटर ने दी रोहित शर्मा को सलाह


IND vs NZ: सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड के लिए घातक साबित हो सकते हैं शमी, जानें भारत के लिए किसने लिए सबसे ज्यादा विकेट