HBD Babar Azam: T20I में सबसे ज्यादा बार 50+ रन बनाने वाले तीसरे बल्लेबाज हैं बाबर, सिर्फ रोहित-कोहली हैं आगे
Babar Azam Record: बाबर आजम टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा बार 50 से ज्यादा रन बनाने वाले दुनिया के तीसरे बल्लेबाज हैं. इस मामले में विराट कोहली पहले स्थान पर हैं.
Happy Bithday Babar Azam T20 World Cup 2022: पाकिस्तान के दिग्गज बल्लेबाज बाबर आजम इंटरनेशनल क्रिकेट में अपने प्रदर्शन के दम पर तहलका मचा चुके हैं. बाबर ने कई मौकों पर अपनी टीम के लिए शानदार प्रदर्शन किया है. वे आज (15 अक्टूबर) अपना 28वां जन्मदिन मना रहे हैं. बाबर के नाम कई रिकॉर्ड दर्ज हैं. वे इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा बार 50 से ज्यादा रन बनाने वाले तीसरे खिलाड़ी हैं.
बाबर टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा बार 50 या इससे ज्यादा रन बनाने वाले दुनिया के तीसरे बल्लेबाज हैं. उन्होंने 87 पारियों में 31 बार यह कमाल किया है. इस मामले में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा दूसरे स्थान पर हैं. रोहित ने 134 पारियों में 32 बार 50 या इससे ज्यादा रन बना हैं. टीम इंडिया के दिग्गज खिलाड़ी और पूर्व कप्तान विराट कोहली इस मामले में पहले स्थान पर हैं. कोहली ने 34 बार यह कमाल किया है.
पाकिस्तानी खिलाड़ी बाबर ने इंटरनेशनल क्रिकेट में और भी कई कमाल किए हैं. वे एक टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दूसरे कप्तान हैं. बाबर आजम सबसे ज्यादा वनडे औसत के मामले में विश्व भर के बल्लेबाजों की लिस्ट में तीसरे स्थान पर हैं. वे एक वनडे सीरीज में सबसे ज्यादा शतक जड़ने वाले खिलाड़ी भी हैं. उन्होंने एक सीरीज में 6 शतक लगाए थे.
अगर बाबर आजम के ओवर ऑल रिकॉर्ड पर नजर डालें तो वह भी प्रभावी रहा है. उन्होंने 42 टेस्ट मैचों में 3122 रन बनाए हैं. इस दौरान बाबर ने 7 शतक और 23 अर्धशतक लगाए हैं. उनका इस फॉर्मेट में सर्वश्रेष्ठ स्कोर 196 रन रहा है. बाबर 92 वनडे मैचों में 4664 रन बना चुके हैं. इस फॉर्मेट में उन्होंने 17 शतक और 22 अर्धशतक लगाए हैं. उनका वनडे में 158 रन सर्वश्रेष्ठ स्कोर है. वे 92 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 3231 रन बना चुके हैं.
यह भी पढ़ें : Virat Kohli फिटनेस के मामले में सबसे उम्दा, 2021-22 में एक बार भी नहीं पड़ी रिहैब की जरूरत; 70 खिलाड़ियों ने लगाए NCA के चक्कर