Ben Stokes Birthday: वर्ल्ड क्रिकेट के मौजूदा समय के बेहतरीन तेज गेंदबाज ऑलराउंडर खिलाड़ियों में इंग्लैंड टेस्ट टीम के कप्तान बेन स्टोक्स का नाम सबसे पहले आएगा. तीनों ही फॉर्मेट में बेन स्टोक्स इंग्लिश टीम के लिए एक मैच विनर खिलाड़ी साबित हुए हैं. 4 जून 1991 को बेन स्टोक्स का जन्म न्यूजीलैंड के कैंटरबरी में हुआ था. इसके बाद 12 साल की उम्र में बेन स्टोक्स अपने परिवार के साथ इंग्लैंड में जाकर बस गए थे.
बेन स्टोक्स के दिवंगत पिता गेरार्ड स्टोक्स न्यूजीलैंड के पूर्व रग्बी खिलाड़ी रह चुके हैं. स्टोक्स भी पहले रग्बी में अपना करियर बनाना चाहते थे. लेकिन इंग्लैंड शिफ्ट होने के बाद स्टोक्स ने अपना पूरा ध्यान क्रिकेट पर ही लगाया. अगस्त 2011 में बेन स्टोक्स को इंग्लैंड की टीम से अंतरराष्ट्रीय फॉर्मेट में डेब्यू का मौका मिला जब उन्हें आयरलैंड के खिलाफ मैच के लिए टीम में शामिल किया गया.
वर्ल्ड क्रिकेट में बेन स्टोक्स की गिनती ऐसे खिलाड़ियों में की जाती है, जो अपने दम पर मैच को पूरी तरह से पलटने में माहिर माने जाते हैं. साल 2022 में खेले गए टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल मैच में स्टोक्स ने 49 गेंदों में 52 रनों की नाबाद पारी ऐसे समय खेली थी, जब इंग्लिश टीम 84 के स्कोर पर अपने 4 अहम विकेट गंवा चुकी थी. स्टोक्स ने टीम को दूसरी बार टी20 विजेता बनाने में अहम भूमिका निभाई.
मौजूदा समय में टेस्ट कप्तानी में दिखा रहे कमाल
इंग्लैंड टेस्ट टीम की किस्मत को पूरी तरह से पलटने में बेन स्टोक्स की भूमिका काफी अहम मानी जा सकती है. जो रूट की कप्तानी में एक समय टीम को लगातार सीरीज हार का सामना करना पड़ रहा था. ऐसे में बेन स्टोक्स ने इंग्लैंड टेस्ट टीम की कप्तानी को जैसे ही संभाला टीम की किस्मत ही पूरी तरह से पलट गई. अपने आक्रामक खेल के दम पर स्टोक्स की कप्तानी में टीम ने अब तक 14 मैचों में 11 में जीत हासिल की जबकि सिर्फ 3 में हार का सामना करना पड़ा है.
अब तक ऐसा रहा बेन स्टोक्स का करियर
बेन स्टोक्स के अब तक के करियर को लेकर बात की जाए तो 105 वनडे मैचों में 38.98 के औसत से वह 2924 रन बनाए हैं. इसमें 3 शतक और 21 अर्धशतकीय पारियां शामिल हैं. वहीं वनडे में स्टोक्स के नाम 64 विकेट भी दर्ज हैं. टी20 अंतरराष्ट्रीय में स्टोक्स ने 43 मैचों में 585 रन बनाने के साथ 26 विकेट भी हासिल किए हैं.
टेस्ट फॉर्मेट में बेन स्टोक्स ने अब तक 92 मैचों में 35.92 के औसत से 5712 रन बनाए हैं. इसमें 12 शतकीय और 28 अर्धशतकीय पारियां शामिल हैं. स्टोक्स का टेस्ट फॉर्मेट में सर्वाधिक स्कोर 258 रनों का है.
यह भी पढ़ें...
Train Accident: रोहित शर्मा से मिताली राज तक, रेल हादसे पर भारतीय क्रिकेटरों के रिएक्शन