भारतीय टेस्ट टीम की 'दीवार' कहे जाने वाले चेतेश्वर पुजारा आज 33 साल के हो गए हैं. हाल ही में भारत को ऑस्ट्रेलिया में ऐतिहासिक टेस्ट सीरीज जिताने वाले पुजारा टी20 क्रिकेट में भी शतक लगा चुके हैं. उनके जन्मदिन पर उन्हें बीसीसीआई से लेकर आईसीसी समेत क्रिकेट जगत के तमाम दिग्गजों ने बधाई दी.


पुजारा ने हाल में आस्ट्रेलिया दौरे पर चार मैचों की टेस्ट सीरीज में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दौरान 928 गेंदों का सामना किया था. पुजारा विश्व के ऐसे पांचवें बल्लेबाज थे, जिन्होंने ऑस्ट्रेलिया में किसी भी मेहमान टीम के बल्लेबाजों के रूप में इतनी गेंदों का सामना किया हो. इससे पहले 2018-19 में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दौरान पुजारा ने 1258 गेंदों का सामना किया था और सबसे ज्यादा 521 रन बनाए थे.


पुजारा को जन्मदिन की बधाई देते हुए आईसीसी ने ट्विटर पर लिखा, "हैप्पी बर्थडे वॉल 2.0 चेतेश्वर पुजारा. क्रिकेट के सबसे बेहतरीन बल्लेबाजों में से एक."






6,000 रन बनाने वाले 11वें भारतीय बल्लेबाज हैं पुजारा


ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी में खेले गए तीसरे टेस्ट में पुजारा ने टेस्ट क्रिकेट में अपने 6,000 रन पूरे किए थे. वह ऐसा करने वाले 11वें भारतीय बल्लेबाज बने थे. पुजारा ने अपनी 134वीं टेस्ट पारी में यह उपलब्धि हासिल की थी.


इसके साथ ही वह टेस्ट में 6,000 रनों के आंकड़ें को पार करने वाले छठे सबसे तेज भारतीय बल्लेबाज़ भी बने थे. इस लिस्ट में सुनील गावस्कर, विराट कोहली, सचिन तेंदुलकर, वीरेंद्र सहवाग और राहुल द्रविड़ शामिल हैं.


सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में शतक लगा चुके हैं पुजारा


अपनी धीमी बल्लेबाजी के लिए मशहूर पुजारा ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2019 में सिर्फ 61 गेंदों में ही शतक लगाया था. सौराष्ट्र के लिए खेलने वाले पुजारा ने रेलवे के खिलाफ यह कारनामा किया था. वह सौराष्ट्र की ओर से टी-20 में शतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज बने थे.


टेस्ट की एक पारी में सबसे ज्यादा गेंदें खेलने वाले भारतीय हैं पुजारा


पुजारा टेस्ट क्रिकेट की एक पारी में सबसे ज्यादा गेंद खेलने वाले भारतीय बल्लेबाज़ हैं. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रांची टेस्ट में 202 रन बनाने के लिए 525 गेंदों का सामना किया था. इससे पहले यह रिकॉर्ड उनके आदर्श राहुल द्रविड़ के नाम था. द्रविड़ ने 2004 में पाकिस्तान के खिलाफ 495 गेंदों का सामना करके 270 रन बनाए थे.


ऐसा रहा है पुजारा का टेस्ट करियर


भारत के लिए 2010 में अपना टेस्ट डेब्यू करने वाले पुजारा के नाम अब तक 81 टेस्ट में 47.74 की औसत से 6,111 रन हैं. इस बीच उन्होंने 18 शतक और 28 अर्धशतक भी अपने नाम किए हैं. उनके नाम टेस्ट क्रिकेट में तीन दोहरे शतक भी दर्ज हैं. इसके अलावा पुजारा का घरेलु क्रिकेट में भी शानदार करियर रहा है. उन्होंने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 52.94 की औसत से 16,096 रन अपने नाम किए हैं.





यह भी पढ़ें- 


भारतीय टीम में अपनी जगह को लेकर साहा बोले- पंत के होने से नहीं पड़ता कोई फर्क