Happy Birthday Chris Gayle: विस्फोटक बल्लेबाज क्रिस गेल के 42वें जन्मदिन पर युवराज सिंह ने खास अंदाज में दी बधाई, देखें वीडियो
Chris Gayle Birthday: क्रिकेट के सभी फॉर्मेट में क्रिस गेल (Chris Gayle) अपनी धुआंधार बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं. आईपीएल में वे पंजाब किंग्स (PBKS) की टीम में हैं.
![Happy Birthday Chris Gayle: विस्फोटक बल्लेबाज क्रिस गेल के 42वें जन्मदिन पर युवराज सिंह ने खास अंदाज में दी बधाई, देखें वीडियो Happy Birthday Chris Gayle 42nd birthday Yuvraj Singh Congratulated in a special way watch video Happy Birthday Chris Gayle: विस्फोटक बल्लेबाज क्रिस गेल के 42वें जन्मदिन पर युवराज सिंह ने खास अंदाज में दी बधाई, देखें वीडियो](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/04/09/2f827eeccee1e2e26ed29e54a540d231_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Yuvraj Singh Shares Video on Chris Gayle Birthday: वेस्टइंडीज के विस्फोटक बल्लेबाज और 'यूनिवर्स बॉस' के नाम से मशहूर क्रिस गेल (Chris Gayle) आज 42 साल के हो गए हैं. वह दुनिया के इकलौते ऐसे क्रिकेटर हैं, जो इस उम्र में भी छक्कों की बरसात से फैंस का दिल जीत लेते हैं. गेल के जन्मदिन पर क्रिकेट जगत की तमाम हस्तियों ने उन्हें अपने-अपने अंदाज में बधाई दी है. इसी बीच टीम इंडिया के पूर्व ऑलराउंडर युवराज सिंह (Yuvraj Singh) ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर कर क्रिस गेल को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी हैं.
युवी ने शेयर किया वीडियो
युवराज सिंह ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें क्रिस गेल और युवी डांस करते हुए नजर आ रहे हैं. युवराज ने वीडियो शेयर कर लिखा, " यूनिवर्स बॉस क्रिस गेल को जन्मदिन की बधाई. एमजे मूव्स के साथ कई शानदार नाइट का इंतजार कर रहा हूं. क्या आपको भरोसा है कि विराट कोहली मुझसे अच्छा डांस करते हैं?" यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. अब तक इस वीडियो को करीब 7 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं.
View this post on Instagram
फिलहाल आईपीएल के लिए यूएई में हैं गेल
आईपीएल का दूसरा चरण यूएई में खेला जा रहा है, जिसकी वजह से फिलहाल क्रिस गेल वहां हैं. गेल की टीम पंजाब किंग्स मंगलवार को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ आईपीएल के दूसरे चरण का आगाज करेगी. क्रिस गेल के बर्थडे पर होने वाले इस मैच में सभी की निगाहें 'यूनिवर्स बॉस' पर टिकी हुई हैं. देखना दिलचस्प होगा कि गेल इस मुकाबले में कैसा प्रदर्शन करेंगे.
IPL में अनोखे रिकॉर्ड के बेहद करीब हैं गेल
अगर क्रिस गेल राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मैच में 50 रन बना देते हैं, तो वह आईपीएल इतिहास में 5000 रन पूरे करने वाले तीसरे विदेशी खिलाड़ी बन जाएंगे. अब तक डेविड वॉर्नर और एबी डिविलियर्स यह कारनामा कर चुके हैं. डिविलियर्स के नाम 5056 रन और वार्नर के नाम 5447 रन हैं.
यह भी पढ़ेंः IPL 2021, PBKS vs RR: आईपीएल में आज पंजाब किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच होगा मुकाबला, जानें दोनों टीमों के आंकड़े
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)