Jasprit Bumrah Birthday: भारत से ज्यादा SENA देशों में खतरनाक होती है बुमराह की बॉलिंग, आंकड़ों पर भी यकीन करना मुश्किल
Jasprit Bumrah: आज जसप्रीत बुमराह का जन्मदिन है, और इस मौके पर हम आपको उनके एक ऐसे रिकॉर्ड के बारे में बताने जा रहे हैं, जो उन्हें भारत के बाहर, और सेना देशों में ज्यादा खतरनाक बॉलर साबित करता है.
![Jasprit Bumrah Birthday: भारत से ज्यादा SENA देशों में खतरनाक होती है बुमराह की बॉलिंग, आंकड़ों पर भी यकीन करना मुश्किल Happy Birthday Cricketer Jasprit Bumrah has brilliant records in SENA contries stats maked him more lethal bowler in outside india Jasprit Bumrah Birthday: भारत से ज्यादा SENA देशों में खतरनाक होती है बुमराह की बॉलिंग, आंकड़ों पर भी यकीन करना मुश्किल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/12/06/a9c7a62d68899d11c5282907c3564de41701852060291344_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Jasprit Bumrah Records: भारत के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह आज यानी 6 दिसंबर को अपना जन्मदिन मना रहे हैं. वह आज 30 साल के हो गए हैं. उनका डेब्यू 2016 में हुआ था, और महज सात सालों में उन्होंने इतना नाम कमा लिया है कि आज उनकी गितनी दुनिया के सबसे खतरनाक गेंदबाजों में होती हैं. जसप्रीत बुमराह की हर फॉर्मेट में बल्लेबाजों को परेशान करती है, लेकिन बात अगर टेस्ट क्रिकेट की हो, तो उनकी गेंद और भी ज्यादा खतरनाक हो जाती है.
जसप्रीत बुमराह ने भारत के बाहर किया शानदार प्रदर्शन
जसप्रीत बुमराह ने सिर्फ अपनी घरेलू पिचों पर ही नहीं बल्कि भारत से बाहर, सेना देशों में भी खूब विकेट चटकाएं हैं. सेना देश यानी साउथ अफ्रीका, इंग्लैंड, न्यूज़ीलैंड और ऑस्ट्रेलिया जैसे क्रिकेट के टॉप देशों में बुमराह की गेंद और भी ज्यादा खतरनाक हो जाती है. इसके अलावा उन्होंने वेस्टइंडीज की पिचों पर भी काफी कहर बरपाया है. इस बात की गवाही खुद उन्हीं के आंकड़ें देते हैं. आइए, हम आपको कुछ दिलचस्प आंकड़ें बताते हैं.
- बुमराह का टेस्ट फॉर्मेट में डेब्यू 2018 में साउथ अफ्रीका के दौरे पर हुआ था. अपने डेब्यू टेस्ट मैच में जसप्रीत बुमराह ने अपना पहला शिकार साउथ अफ्रीका के पूर्व दिग्गज एबी डीविलियर्स को बनाया था. उन्होंने अपने पहले टेस्ट मैच में ही 4 विकेट लिए थे.
- जसप्रीत बुमराह ने एकमात्र ऐसे भारतीय तेज गेंदबाज हैं, जिन्होंने साउथ अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड और वेस्टइंडीज में खेले गए अपने पहले-पहले दौरे पर ही 5 विकेट हॉल लिया हो.
- इसके अलावा जसप्रीत बुमराह ने अभी तक कुल 6 देश भारत, साउथ अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, न्यूज़ीलैंड और वेस्टइंडीज में टेस्ट क्रिकेट खेला है. इन 6 में से सिर्फ न्यूज़ीलैंड को छोड़कर बुमराह ने बाकी सभी 5 देशों में 5-विकेट हॉल लेकर रिकॉर्ड बनाया है.
- इसके अलावा बुमराह एशिया के बाहर सबसे तेज 100 विकेट लेने वाले गेंदबाज भी हैं. उन्होंने सिर्फ 18 टेस्ट मैचों में 100 विकेट लेकर इस रिकॉर्ड को अपने नाम किया था.
- बुमराह ने साउथ अफ्रीका की तरह ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड और वेस्टइंडीज में भी खेले गए अपने डेब्यू टेस्ट सीरीज में ही 5 विकेट हॉल लेने का कीर्तिमान बनाया था.
- वेस्टइंडीज में खेले गए टेस्ट मैच में बुमराह ने हैट्रिक भी ली थी. उन्होंने कैरिबियन पिचों पर 2 टेस्ट मैच खेले हैं, और कुल 18 विकेट चटकाएं हैं.
- साउथ अफ्रीका में बुमराह ने 6 टेस्ट मैच खेले हैं, और कुल 26 विकेट अपने नाम किए हैं.
- इंग्लैंड में बुमराह ने 7 टेस्ट मैच खेले हैं, और कुल 32 विकेट अपने नाम किए हैं, जिनमें दो बार 5-विकेट हॉल भी शामिल है.
- ऑस्ट्रेलिया में भी बुमराह ने 7 टेस्ट मैचों में 32 विकेट चटकाएं हैं, जिनमें एक बार 5-विकेट हॉल भी शामिल है.
- जसप्रीत बुमराह ने अपने करियर में कुल मिलाकर 30 टेस्ट मैच खेले हैं, जिनमें 21.99 की औसत, और 2.69 की इकोनॉमी रेट 128 विकेट हासिल किए हैं, जिनमें उन्होंने 8 बार 5-विकेट हॉल लिया था.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)