भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी आज अपना 4वां जन्मदिन मना रहे हैं. 07 जुलाई, 1981 को रांची में जन्में धोनी ने लगभग 15 साल इंटरनेशनल क्रिकेट पर राज किया. इस दौरान उन्होंने कई बड़े रिकॉर्ड्स अपने नाम किए. माही के 40वें जन्मदिन के मौके पर आज हम आपको उनके उन पांच रिकॉर्ड्स के बारे में बता रहे हैं, जिनका टूटना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन है...........
आईसीसी की सभी ट्रॉफी जीतने वाले इकलौते कप्तान हैं धोनी
एमएस धोनी की गिनती विश्व के सबसे सफल कप्तानों में होती है. धोनी आईसीसी की सभी तीनों ट्रॉफी जीतने वाले विश्व के इकलौते कप्तान हैं. उन्होंने 2007 में टी20 विश्व कप, 2011 में वनडे विश्व कप और 2013 में चैंपियन ट्रॉफी जीती थी. धोनी के इस रिकॉर्ड को तोड़ना लगभग नामुमकिन है.
सबसे ज्यादा स्टंपिंग का रिकॉर्ड
भले ही धोनी की विकेटकीपिंग स्किल तकनीकी रूप से ज्यादा मज़बूत नहीं थी. लेकिन हर कोई उनकी विकेटकीपिंग का कायल था. दरअसल, धोनी की विकेटकीपिंग स्किल्स में तो कमी थी, लेकिन उनके रिज़ल्ट शानदार रहे. इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा बार स्टंपिंग करने का रिकॉर्ड धोनी के ही नाम दर्ज है. उन्होंने अपने 15 साल के करियर में 123 स्टंपिंग की. उनके अलावा कोई भी विकेटकीपर 100 का आंकड़ा नहीं छू सका है.
7वें नंबर पर बैटिंग करते हुए बनाया शतक
वनडे क्रिकेट में सात नंबर पर बैटिंग करते हुए शतक लगाने वाले धोनी इकलौते कप्तान हैं. उन्होंने दिसंबर 2012 में पाकिस्तान के खिलाफ सात नंबर पर बैटिंग करते हुए शतकीय पारी खेली थी. वहीं उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट में अपना पहला शतक भी पाकिस्तान के खिलाफ ही लगाया था.
बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज एक मैच में सबसे ज्यादा रन
धोनी के नाम वनडे क्रिकेट में बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज एक मैच में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड है. उन्होंने साल 2005 में श्रीलंका के खिलाफ 183 रनों की मैच विनिंग पारी खेली थी. इस दौरान उन्होंने 15 चौके और 10 छक्के लगाए थे. इससे पहले ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज विकेटकीपर बल्लेबाज एडम गिलक्रिस्ट ने जिम्बाब्वे के खिलाफ 2004 में 172 रन बनाए थे.
सबसे ज्यादा मैचों में कप्तानी करने का रिकॉर्ड
एमएस धोनी के नाम वनडे क्रिकेट में भारत के लिए सबसे ज्यादा मैचों में कप्तानी करने का रिकॉर्ड है. उन्होंने टीम इंडिया के लिए 200 मैचों में कप्तानी की है. साथ ही वह भारत के लिए वनडे में बतौर कप्तान सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी भी हैं.