Dinesh Karthik Birthday: जब कार्तिक ने वेस्टइंडीज के खिलाफ नाबाद अर्धशतक जड़ भारत को दिलाई थी जीत
Happy Birthday Dinesh Karthik: टीम इंडिया के खिलाड़ी दिनेश कार्तिक ने एक मुकाबले में वेस्टइंडीज के खिलाफ नाबाद अर्धशतक जड़ा था. इस मैच में भारत यादगार जीत हासिल की थी.
![Dinesh Karthik Birthday: जब कार्तिक ने वेस्टइंडीज के खिलाफ नाबाद अर्धशतक जड़ भारत को दिलाई थी जीत Happy Birthday Dinesh Karthik memorable innings half century india vs west indies Dinesh Karthik Birthday: जब कार्तिक ने वेस्टइंडीज के खिलाफ नाबाद अर्धशतक जड़ भारत को दिलाई थी जीत](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/4/2017/12/11101130/Dinesh-Karthik-compressed.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Happy Birthday Dinesh Karthik Team India: दिनेश कार्तिक ने भारतीय टीम के लिए कई यादगार पारियां खेली हैं. उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ एक मैच में नाबाद अर्धशतक जड़ भारत की जीत में अहम भूमिका निभाई थी. कार्तिक ने इस मुकाबले में शिखर धवन के साथ मजबूत साझेदारी बनाई थी. कार्तिक आज (1 जून) अपना 37वां जन्मदिन मना रहे हैं. इस मौके पर पढ़िए कार्तिक की उस बेहतरीन पारी का किस्सा, जिसने भारत को 8 विकेट से शानदार जीत दिलाई.
साल 2013 में इंग्लैंड में चैम्पियंस ट्रॉफी खेली गई. इसका छठा मैच भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेला गया. वेस्टइंडीज ने पहले बैटिंग करते हुए 233 रन बनाए. इस दौरान टीम के लिए डेरेन सैमी ने महज 35 गेंदों में नाबाद 56 रन बनाए. जबकि जॉनसन चार्ल्स ने 60 रन बनाए. इस दौरान भारत के लिए रविंद्र जडेजा ने शानदार गेंदबाजी की. उन्होंने 10 ओवरों में 36 रन देकर 5 विकेट लिए. कार्तिक ने 2 मेडन ओवर भी निकाले.
वेस्टइंडीज के दिए लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम के लिए रोहित शर्मा और शिखर धवन ओपनिंग करने आए. रोहित 52 रन बनाकर आउट हो गए. इसके ठीक बाद विराट कोहली 22 रनों के निजी स्कोर पर आउट हुए. इसके बाद कार्तिक बैटिंग करने आए. उन्होंने धवन के साथ मजबूत साझेदारी बनाई और टीम को जीत दिला दी. कार्तिक ने 54 गेंदों का सामना करते हुए 8 चौकों की मदद से नाबाद 51 रन बनाए. जबकि धवन ने नाबाद शतक जड़ा. उन्होंने 102 रन बनाए. इस तरह भारत ने यह मैच 8 विकेट से जीत लिया.
यह भी पढ़ें : Singer KK Death: मशहूर सिंगर केके के निधन पर वीरेन्द्र सहवाग समेत कई क्रिकेटरों ने जताया दुख, पढ़ें किसने क्या कहा
विवादों में घिरे MS Dhoni, बिहार के बेगूसराय में कैप्टन कूल पर FIR दर्ज, जानिए पूरा मामला
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/e4a9eaf90f4980de05631c081223bb0f.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)