HBD Gautam Gambhir: गंभीर ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जड़ा था दोहरा शतक, एक पारी में लगाए थे 26 चौके
Gautam Gambhir Team India: गौतम गंभीर टीम इंडिया के लिए कई मौकों पर शानदार प्रदर्शन कर चुके हैं. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट में दोहरा शतक जड़ा था.
Gautam Gambhir Happy Birthday Team India: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी गौतम गंभीर कई मौकों पर शानदार प्रदर्शन कर चुके हैं. उन्होंने अपने करियर के दौरान कई ऐसे रिकॉर्ड बनाए, जिन्हें तोड़ना किसी भी बल्लेबाज के लिए आसान नहीं होगा. गंभीर आज (14 अक्टूबर) अपना 41वां जन्मदिन मना रहे हैं. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दिल्ली टेस्ट में अपना बेस्ट परफॉर्मेंस दिया था. इस मैच में उन्होंने दोहरा शतक जड़ा था.
गंभीर ने टेस्ट करियर में कई अच्छी पारियां खेली हैं. उन्होंने दिल्ली टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दोहरा शतक जड़ा था. साल 2008 में ऑस्ट्रेलियाई टीम भारत दौरे पर आई थी. इस दौरान सीरीज का तीसरा मैच दिल्ली में खेला गया. भारत ने 613 रन बनाकर पहली पारी घोषित कर दी. इस दौरान गंभीर ने दमदार प्रदर्शन किया. उन्होंने 380 गेंदों का सामना करते हुए 206 रन बनाए. गंभीर की इस पारी में 26 चौके और एक छक्का शामिल रहा.
टीम इंडिया के जवाब में उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम 577 रन बनाकर ऑल आउट हो गई. ऑस्ट्रेलिया के लिए माइकल क्लार्क ने शतक लगाया. उन्होंने 6 चौकों और एक छक्के की मदद से 112 रन बनाए. कप्तान रिकी पोंटिंग ने 87 रनों का योगदान दिया. इसके बाद भारतीय टीम दूसरी पारी खेलने मैदान में उतरी. भारत ने 208 रन बनाकर दूसरी पारी घोषित कर दी. इसके बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम मैच के आखिरी दिन 31 रन ही बना सकी. यह मैच ड्रॉ हो गया.
गंभीर के करियर पर नजर डालें तो वह प्रभावी रहा है. उन्होंने 104 टेस्ट पारियों में 4154 रन बनाए हैं. इस दौरान गंभीर ने 9 शतक और 22 अर्धशतक लगाए हैं. उन्होंने 143 वनडे पारियों में 5238 रन बनाए हैं. गंभीर ने इस फॉर्मेट में 11 शतक और 34 अर्धशतक लगाए हैं. वे टीम इंडिया के लिए 37 टी20 इंटरनेशनल मैच भी खेल चुके हैं. इस दौरान उन्होंने 7 अर्धशतकों की मदद से 932 रन बनाए हैं.
यह भी पढ़ें : IND vs PAK: गौतम गंभीर की टीम इंडिया को अहम सलाह, बताया शाहीन अफरीदी के खिलाफ क्या होनी चाहिए रणनीति