Happy Birthday Rahul Dravid: दो दशक से नहीं टूटे राहुल द्रविड़ के ये 'विराट' रिकॉर्ड, जन्मदिन पर जानिए क्यों कहा जाता था 'द वॉल'
Rahul Dravid: 'द वॉल' के नाम से मशहूर राहुल द्रविड़ तकरीबन 12 साल पहले इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह चुके हैं, लेकिन इस खिलाड़ी के कई ऐसे रिकॉर्ड्स हैं, जो अब तक टूटे नहीं हैं.
![Happy Birthday Rahul Dravid: दो दशक से नहीं टूटे राहुल द्रविड़ के ये 'विराट' रिकॉर्ड, जन्मदिन पर जानिए क्यों कहा जाता था 'द वॉल' Happy Birthday Indian Cricket Team Coach Rahul Dravid Here Know His Unbreakable Records Sports News Happy Birthday Rahul Dravid: दो दशक से नहीं टूटे राहुल द्रविड़ के ये 'विराट' रिकॉर्ड, जन्मदिन पर जानिए क्यों कहा जाता था 'द वॉल'](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/01/11/5b62c97d36f5b9888b2de149a3b8097d1704963017405428_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Rahul Dravid Records: आज भारतीय क्रिकेट टीम के हेड कोच राहुल द्रविड़ अपना 51वां बर्थडे मना रहे हैं. राहुल द्रविड़ अपने वक्त के सबसे बेहतरीन बल्लेबाजों में एक रहे हैं. उन्होंने अपने करियर में कई बड़े रिकॉर्ड बनाए. 'द वॉल' के नाम से मशहूर राहुल द्रविड़ तकरीबन 12 साल पहले इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह चुके हैं, लेकिन इस खिलाड़ी के कई ऐसे रिकॉर्ड्स हैं, जो अब तक टूटे नहीं हैं. बहरहाल, आज हम नजर डालेंगे राहुल द्रविड़ के उन रिकॉर्ड्स पर जो रिटायरमेंट के तकरीबन दशक बाद भी नहीं टूटे हैं.
राहुल द्रविड़ के नाम दर्ज हैं कई बड़े रिकॉर्ड्स
राहुल द्रविड़ क्रिकेट इतिहास के ऐसे बल्लेबाज हैं, जिन्होंने सभी 10 टेस्ट क्रिकेट खेलने वाले देशों में शतक लगाए हैं. पूर्व भारतीय कप्तान ने इंग्लैंड, वेस्टइंडीज़, न्यूज़ीलैंड, ऑस्ट्रेलिया, दक्षिण अफ्रीका, ज़िम्बाब्वे, पाकिस्तान, श्रीलंका, बांग्लादेश और भारतीय सरजमीं पर शतक लगाने का कारनामा किया है. इसके अलावा राहुल द्रविड़ ने टेस्ट क्रिकेट में नंबर-3 पर बल्लेबाजी करते हुए 10 हजार रनों से अधिक बनाए. इस नंबर पर राहुल द्रविड़ ने 28 शतकों के अलावा 50 बार पचास रनों का आंकड़ा पार किया.
यूं ही नहीं 'द वॉल' थे राहुल द्रविड़...
साथ ही टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज़्यादा गेंदों का सामना करने का रिकॉर्ड राहुल द्रविड़ के नाम दर्ज है. राहुल द्रविड़ ने अपने टेस्ट करियर में 31,258 गेंदें खेली हैं. वहीं, भारत के लिए 200 टेस्ट खेलने वाले सचिन तेंदुलकर 29,437 गेंदों के साथ दूसरे नंबर पर काबिज हैं. इसके बाद साउथ अफ्रीकी दिग्गज जैक कैलिस 28,903 गेंदों के साथ तीसरे नंबर पर है. साथ ही राहुल द्रविड़ ऑस्ट्रेलिया के प्रतिष्ठित ब्रैडमैन ओरेशन सम्मान पाने वाले इकलौते गैर-ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी हैं.
जब राहुल द्रविड़ ने 41वीं गेंद पर बनाया पहला रन...
वैसे तो राहुल द्रविड़ से जुड़े कई किस्से हैं. लेकिन एक किस्सा है साल 2007-8 का... उस वक्त टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर थी. मेलबर्न टेस्ट में राहुल द्रविड़ ने 41वीं गेंद पर पहला रन बनाया. इसके बाद फैंस ने ऐसे तालियां बजाई, जैसे मानो उन्होंने शतक पूरा कर लिया. राहुल द्रविड़ ने भी फैंस को निराश नहीं किया. उन्होंने बैट उठाकर फैंस का शुक्रिया अदा किया. इसके अलावा राहुल द्रविड़ के नाम एक और बड़ा रिकॉर्ड दर्ज है. दरअसल, राहुल द्रविड़ ने 173 इनिंग जीरो पर आउट हुए बिना खेली हैं. वहीं, इस फेहरिस्त में 136 इनिंग के साथ सचिन तेंदुलकर हैं.
साउथ अफ्रीकी सरजमीं पर टेस्ट जीतने वाले पहले कप्तान बने राहुल द्रविड़
साउथ अफ्रीकी सरजमीं पर टीम इंडिया ने साल 2006 में पहली बार टेस्ट जीता. उस भारतीय टीम के कप्तान राहुल द्रविड़ थे. इसके बाद राहुल द्रविड़ की कप्तानी में टीम इंडिया साल 2007 में 21 साल बाद इंग्लैंड की सरजमीं पर टेस्ट सीरीज जीती. इससे पहले इंग्लैंड में कपिल देव की कप्तानी में भारतीय टीम ने 1986 में टेस्ट सीरीज जीती थी.
ये भी पढ़ें-
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)