नई दिल्ली: टीम इंडिया के स्टार तेज गेंदबाज के रूप में अपनी पहचान बना चुके ईशांत शर्मा का आज जन्मदिन है. ईशान्त आज 28 साल के हो गए हैं. टीम इंडिया में लंबू के नाम से मशहूर ईशान्त का जन्म 2 सितम्बर 1988 हुआ दिल्ली में हुआ था.
ईशान्त साल 2007 टीम इंडिया के लिए टेस्ट और वनडे में डेब्यू किया था. ईशांत अब तक 72 टेस्ट, 80 वनडे और 14 टी-20 मैच खेल चुके हैं.
टेस्ट क्रिकेट में ईशांत अपने बेहतरीन गेंदबाजी के लिए जाने जाते हैं. ईशात ने टेस्ट में 3.30 की एकॉनमी रेट से अब तक 209 विकेट अपने नाम करक चुके हैं लेकिन वनडे में उनका प्रर्दशन उनके प्रतिभा के अनुरूप नहीं रहा है. यही वजह है कि ईशांत वनडे और टी-20 टीम अपनी जगह नहीं बना पाए है. ईशांत ने वनडे में 5.72 की एकॉनमी रेट से 115 विकेट झटके हैं.
ईशांत का टेस्ट में सबसे बेहतरीन प्रर्दशन इंग्लैंड के खिलाफ एक इनिंग में 74 रन देकर 7 विकेट है.
ईशांत का करियर काफी उतार चढाव से भरा रहा है. ईशांत शर्मा की गिनती उन क्रिकेटरों में की जाती है जो बेहद प्रतिभावान होने के बाद भी अब तक अपनी वास्तविक क्षमता के अनुरूप प्रदर्शन नहीं सके हैं. करियर के शुरुआती दौर में ही ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग की सराहना बटोरने वाले दिल्ली के इस तेज गेंदबाज का प्रदर्शन बेहद अच्छे और खराब के बीच में झूलता रहा है.
ईशांत की सबसे बड़ी ताकत है तेज गति से बिना थके हुए लंबे स्पैल फेंकने की उनकी क्षमता है. इशांत 152 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से गेंद फेंक कर यह साबित कर चुके हैं कि उनमे एक तेज गेंदबाज की सारी काबलियत है.
आपको बता दे कि हाल ही में ईशांत की सगाई अंतरराष्ट्रीय स्तर की बास्केटबॉल खिलाड़ी खिलाड़ी प्रतिमा सिंह के साथ हुई थी और वे साल के अंत में विवाह बंधन में बंधेंगे. बनारस में जन्मी प्रतिमा और उनकी बहनें बास्केटबॉल में 'सिंह सिस्टर्स' के नाम से जानी जाती हैं. उम्र के साथ ईशांत के प्रदर्शन में परिपक्वता आई है. उम्मीद है कि प्रतिमा के रूप में 'लेडी लक' ईशांत के प्रदर्शन को और बेहतर बनाने में मददगार साबित होगा.