Jacques Kallis Career: आज साउथ अफ्रीका के पूर्व ऑलराउंडर जैक कैलिस अपना 48वां बर्थडे मना रहे हैं. जैक कैलिस क्रिकेट इतिहास के सबसे महान ऑलराउंडरों में गिने जाते हैं. इस खिलाड़ी का जन्म 16 अक्टूबर 1975 को हुआ था. जैक कैलिस ने बल्लेबाजी के अलावा अपनी गेंदबाजी से साउथ अफ्रीकी टीम को कई मैच जिताए. जैक कैलिस के नाम क्रिकेट इतिहास के कई बड़े रिकॉर्ड दर्ज हैं. जैक कैलिस ने अपने करियर के बाद के दिनों में जर्सी नंबर 75 पहनना शुरू कर दिया. इसके पीछे जैक कैलिस के पिता का कनेक्शन है.
काबिलेतारीफ हैं जैक कैलिस के आंकड़े...
साउथ अफ्रीका के लिए जैक कैलिस ने 166 टेस्ट मैच खेले. टेस्ट मैचों में जैक कैलिस ने 13289 रन बनाए. उन्होंने अपने टेस्ट करियर में 45 शतक जड़े. इसके अलावा 58 बार पचास रनों का आंकड़ा पार किया. साथ ही जैक कैलिस ने टेस्ट मैचों में 2 दोहरा शतक लगाया. जैक कैलिस ने 328 वनडे मैचों में 11579 रन बनाए. वनडे फॉर्मेट में जैक कैलिस ने 17 शतक जड़े. जबकि 86 बार पचास रनों का आंकड़ा पार किया. जैक कैलिस ने 25 इंटरनेशनल टी20 मैचों में 666 रन बनाए.
जैक कैलिस बतौर गेंदबाज कैसे थे?
बतौर गेंदबाज भी जैक कैलिस के आंकड़े काबिलेतारीफ हैं. टेस्ट करियर में जैक कैलिस के नाम 292 विकेट दर्ज हैं. जबकि वनडे फॉर्मेट में जैक कैलिस ने 273 खिलाड़ियों को अपना शिकार बनाया. इसके अलावा इंटरनेशनल टी20 मैचों में जैक कैलिस ने 12 विकेट झटके. आईपीएल के 98 मैचों में जैक कैलिस ने 2427 रन बनाए. साथ ही आईपीएल में जैक कैलिस के नाम 65 विकेट दर्ज हैं.
जैक कैलिस के जर्सी नंबर की कहानी...
बहरहाल, क्या आप जैक कैलिस के जर्सी नंबर के पीछे की कहानी जानते हैं? दरअसल, जैक कैलिस का जर्सी नंबर 65 था. जैक कैलिस अपने पिता के बेहद करीब थे, लेकिन पिता की मौत कैंसर की वजह से हो गई. जैक कैलिस ने पिता की मौत के बाद जर्सी नंबर 65 पहनकर खेलना शुरू किया.
ये भी पढ़ें-
Cricket In Olympics: विराट कोहली की वजह से ओलंपिक का हिस्सा बना क्रिकेट! IOC का बयान दे रहा गवाही