Rahul Dravid Happy Birthday Team India: भारतीय क्रिकेट टीम के कोच राहुल द्रविड़ अपने कार्यकाल में अभी तक कोई बड़ी उपलब्धि हासिल नहीं कर सके हैं. लेकिन वे अपने करियर के दौरान टीम इंडिया के लिए कई बड़ी पारियां खेल चुके हैं. द्रविड़ ने टीम इंडिया को कई बड़े मुकाबलों में जीत दिलाई है. वे टेस्ट क्रिकेट के साथ-साथ वनडे क्रिकेट में भी अहम भूमिका निभा चुके हैं. द्रविड़ आज (11 जनवरी, 2023) अपना 50वां जन्मदिन मना रहे हैं. इस मौके पर पढ़िए उनसे जुड़ा दिलचस्प किस्सा...


द्रविड़ को 'दीवार' और 'मिस्टर भरोसेमंद' के नाम से भी जाना जाता है. वे मैदान पर पहुंचने के बाद टिककर खेलते थे. द्रविड़ का सर्वश्रेष्ठ टेस्ट स्कोर 270 रन है. वे काफी कूल माइंड के हैं और फैंस को भी उनका यह अंदाज काफी पसंद आता है. लेकिन एक बार वे एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में काफी गुस्सा हो गए थे. इतना ही नहीं द्रविड़ ने एक रिपोर्टर को बाहर निकालने के लिए भी कह दिया था. 


दरअसल यह मामला साल 2004 का है. टीम इंडिया, पाकिस्तान दौरे पर गई थी. 'आज तक' की एक खबर के मुताबिक इस दौरान एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में रिपोर्टर ने द्रविड़ से मैच फिक्सिंग को लेकर सवाल पूछ लिया. इस पर वे काफी गुस्सा हुए और रिपोर्टर को बाहर करने के लिए कह दिया. द्रविड़ का यह रूप पहले शायद बहुत ही कम लोगों ने देखा था. उनका यह किस्सा काफी चर्चित रहा.


गौरतलब है कि द्रविड़ ने अपने करियर के दौरान कुल 344 वनडे मैच खेले हैं. इस दौरान उन्होंने 10889 रन बनाए. वे इस फॉर्मेट में 12 शतक और 83 अर्धशतक लगा चुके हैं. द्रविड़ ने 164 टेस्ट मैचों में 13288 रन बनाए हैं. उन्होंने इस फॉर्मेट में 36 शतक और 63 अर्धशतक लगाए हैं. वे इस फॉर्मेट 5 दोहरे शतक लगा चुके हैं.


यह भी पढ़ें : IND vs SL 2nd ODI Fantasy Tips: ये खिलाड़ी दिला सकते हैं अच्छे पॉइंट्स, कप्तान के लिए ये होगी बेस्ट चॉइस