Happy Birthday Rahul Dravid: जब द्रविड़ ने 541 मिनट तक बैटिंग कर गेंदबाजों को घुटने टेकने पर किया था मजबूर, दिल्ली को याद है दोहरा शतक
India vs Zimbabwe Delhi Test: राहुल द्रविड़ ने जिम्बाब्वे के खिलाफ खेले दिल्ली टेस्ट मैच में शानदार प्रदर्शन करते हुए नाबाद दोहरा शतक लगाया था. उनकी इस पारी को फैंस आज भी याद करते हैं.
![Happy Birthday Rahul Dravid: जब द्रविड़ ने 541 मिनट तक बैटिंग कर गेंदबाजों को घुटने टेकने पर किया था मजबूर, दिल्ली को याद है दोहरा शतक Happy Birthday Rahul Dravid Double Centuries Record India vs Zimbabwe Delhi Test Happy Birthday Rahul Dravid: जब द्रविड़ ने 541 मिनट तक बैटिंग कर गेंदबाजों को घुटने टेकने पर किया था मजबूर, दिल्ली को याद है दोहरा शतक](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/01/11/8b4a971739bbc8cc01631d47fdf35ceb_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Happy Birthday Rahul Dravid Double Centuries India vs Zimbabwe Delhi Test: टीम इंडिया के दिग्गज खिलाड़ी राहुल द्रविड़ ने कई मौकों पर ऐसी पारियां खेली हैं जिससे गेंदबाजों को पसीना छूट गया. द्रविड़ ने एक ऐसी ही पारी जिम्बाब्वे के खिलाफ दिल्ली टेस्ट मैच में खेली थी. इस मुकाबले में उन्होंने पहली पारी में 541 मिनट तक बैटिंग की थी. द्रविड़ ने 350 गेंदों का सामना करते हुए दोहरा शतक जड़ा था. उनकी इस पारी में 27 चौके शामिल थे. उन्होंने दूसरी पारी में भी नाबाद अर्धशतक लगाया था. भारत ने द्रविड़ के इस प्रदर्शन की बदलौत मैच 7 विकेट से जीत लिया था. भारत के मौजूदा कोच द्रविड़ के जन्मदिन पर पढ़िए उनकी एक शानदार पारी का किस्सा...
साल 2000. जिम्बाब्वे की टीम भारत दौरे पर आई थी. यहां उसे टेस्ट और वनडे सीरीज खेलनी थी. टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला दिल्ली में 18 नवंबर से शुरू हुआ. जिम्बाब्वे ने टॉस जीता और पहले बैटिंग का फैसला किया. टीम के लिए एंडी फ्लावर ने शानदार बैटिंग करते हुए नाबाद 183 रन बनाए. उनके इस प्रदर्शन की बदौलत जिम्बाब्वे ने 422 रन बनाकर पहली पारी घोषित कर दी.
जिम्बाब्वे के बाद सौरव गांगुली की कप्तानी में टीम इंडिया पहली पारी खेलने उतरी. शिव सुंदर दास और सदगोप्पन रमेश ओपनिंग करने आए. रमेश महज 13 रनों के निजी स्कोर पर आउट हुए. वहीं शिव सुंदर ने 58 रनों की पारी खेली. इसके बाद राहुल द्रविड़ और सचिन तेंदुलकर क्रीज पर पहुंचे. ये दोनों ही बल्लेबाज मैदान पर टिक गए और भारत के लिए रन बटोरने लगे. सचिन ने 233 गेंदों का सामना करते हुए 122 रन बनाए. जबकि द्रविड़ ने 350 गेंदों का सामना करते हुए नाबाद 200 रन बनाए.
Ind vs SA 3rd Test: Virat Kohli की वापसी से खौफ में Dean Elgar! कहा- उनका नाम ही काफी
भारतीय खेमे ने 4 विकेट के नुकसान पर 458 रन बनाए और पहली पारी घोषित कर दी. इसके जवाब में जिम्बाब्वे की टीम 225 रनों के स्कोर पर ऑल आउट हो गई. टीम इंडिया दूसरी पारी खेलने उतरी. उसने द्रविड़ के नाबाद अर्धशतक की बदलौत आसानी से लक्ष्य हासिल कर लिया. भारत ने यह मैच 7 विकेट से जीता. द्रविड़ ने 91 गेंदों का सामना करते हुए नाबाद 70 रन बनाए. उनकी इस शानदार पारी को आज भी याद किया जाता है.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)