Happy Birthday RAHUL DRAVID: भारतीय क्रिकेट के पूर्व महान बल्लेबाज़ और टीम इंडिया के मौजूदा हेड कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) आज अपना 50वां जन्मदिन मना रहे हैं. क्रिकेट की दीवार कहे जाने वाले राहुल द्रविड़ ने अपने करियर में कई रिकॉर्ड्स बनाए हैं. द्रविड़ टेस्ट क्रिकेट में अक्सर लंबे वक़्त क्रीज़ पर मौजूद रहते थे. उन्होंने अपने करिय में कई शानदार पारियां खेली हैं. द्रविड़ के सामने उनके दौर के बड़े-बड़े गेंदबाज़ अपने हथियार डाल देते थे. उन्हें आउट करना हर गेंदबाज़ की ख्वाहिश होती थी. आज हम आपको उनके जन्म दिन के मौके पर उनके द्वारा बनाए गए कुछ खास रिकॉर्ड्स बताने जा रहे हैं. 


क्रीज़ पर बिताया सर्वाधिक समय


राहुल द्रविड़ ने टेस्ट क्रिकेट में क्रीज़ सर्वाधिक समय बिताने का वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम किया है. द्रविड़ ने अपने टेस्ट करियर में कुल 44152 मिनट क्रीज़ पर बिताए हैं. यह टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में किसी भी बल्लेबाज़ से सर्वाधिक है. 


टेस्ट क्रिकेट में खेली सर्वाधिक गेंदें 


इसके अलावा उनके नाम सबसे ज़्यादा गेंदें खेलने का रिकॉर्ड भी दर्ज है. उन्होंने अपने टेस्ट करियर में सबसे ज़्यादा टेस्ट गेंदें खेली हैं. उन्होंने टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में 31258 गेंदों का सामना किया है. द्रविड़ को इन्हीं रिकॉर्ड्स के चलते क्रिकेट की दीवार कहा जाता था. 


ऐसा रहा इंटरेनशन करियर


राहुल द्रविड़ ने भारत के लिए टेस्ट, वनडे और टी20 इंटरनेशनल तीनों ही फॉर्मेट खेले हैं. उन्होंने कुल 164 टेस्ट मैचों की 286 पारियों में 52.31 की औसत से 13288 रन बनाए हैं. इसमें उन्होंने 36 शतक और 63 अर्धशतक लगाए हैं. इसके अलावा 344 वनडे मैचों की 318 पारियों में उन्होंने 39.16 की औसत से 10889 रन बनाए हैं. इसमें उनके बल्ले से 13 शतक और 83 अर्धशतक निकले हैं. वहीं उन्होंने अपने करियर में सिर्फ एक टी20 इंटरनेशनल मैच खेला है, जिसमें बल्लेबाज़ी करते हुए 147.61 के स्ट्राइक रेट से 31 रन बनाए थे. 


 


ये भी पढे़ं...


ICC Rankings: 45वां वनडे शतक जड़ने के बाद विराट कोहली की रैंक में आया उछाल, लेटेस्ट ODI रैंकिंग में जानिए कौन कहां