टीम इंडिया के लिमिटिड ओवर्स में उपकप्तान और 'हिटमैन' के नाम से मशहूर रोहित शर्मा आज 33वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं. रोहित शर्मा ने पिछले साल इंग्लैंड में खेले गए वर्ल्ड कप में पांच शतक जड़कर खूब चर्चा बटोरी थी. 2019 के आईसीसी वनडे वर्ल्ड की महज 9 पारियों में रोहित शर्मा ने 81 के औसत से 648 रन बनाते हुए एक साथ कई बड़े रिकॉर्ड अपने नाम किए.


रोहित शर्मा ने एक ही वर्ल्ड कप में पांच शतक लगाकर श्रीलंका के दिग्गज खिलाड़ी कुमार संगाकारा का रिकार्ड तोड़ा. संगाकार ने 2015 में ऑस्ट्रेलिया में खेले गए वर्ल्ड कप में चार शतक लगाए थे जो कि एक वर्ल्ड कप में किसी बल्लेबाज द्वारा लगाई गई सबसे ज्यादा सेंचुरी थी.


2019 में रोहित शर्मा ने खेली थीं ये पांच बड़ी पारियां


रोहित शर्मा ने 2019 के वर्ल्ड कप में साउथ अफ्रीका के खिलाफ 122 रन की नाबाद पारी खेलकर अपने सफर का आगाज किया. इसके बाद रोहित शर्मा ने पाकिस्तान के खिलाफ 140 रन की पारी खेली. रोहित शर्मा यहीं नहीं रुके और उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ 102, बांग्लादेश के खिलाफ 104 और श्रीलंका के खिलाफ 103 रन बनाए.



इसके साथ ही रोहित शर्मा वर्ल्ड कप के इतिहास में 6 शतक लगाने वाले खिलाड़ी बन गए थे. रोहित शर्मा ने 2015 के वर्ल्ड कप ने एक शतक लगाया था. रोहित शर्मा ने वर्ल्ड कप में 6 शतक लगाकर सचिन के वर्ल्ड रिकॉर्ड की बराबरी की. सचिन के नाम वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा 6 शतक लगाने का रिकॉर्ड दर्ज है.


खास बात है कि रोहित शर्मा ने वर्ल्ड की महज 16 पारियों में 6 शतक जड़े हैं, जबकि सचिन ने वर्ल्ड कप में 6 शतक जड़ने के लिए 44 पारियां खेलीं. रिकी पोंटिंग ने 42 पारी 5 शतक लगाए हैं, जबकि संगाकार ने वर्ल्ड कप में 35 पारी में 5 शतक जड़े हैं.


Happy Birthday Rohit: धीमी शुरुआत से 'हिटमैन' बने रोहित के नाम हैं कई शानदार रिकॉर्ड