Happy Birthday Ruturaj Gaikwad: IPL 2021 में ऋतुराज ने बनाया था अद्भुत रिकॉर्ड, कोहली-धोनी समेत सबको छोड़ा था पीछे
Ruturaj Gaikwad IPL: चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाड़ी ऋतुराज गायकवाड़ का आज जन्मदिन है. इस मौके पर पढ़िए उनसे जुड़े कुछ दिलचस्प तथ्य...
Happy Birthday Ruturaj Gaikwad Chennai Super Kings: IPL 2021 में चेन्नई सुपर किंग्स के बैट्समैन ऋतुराज गायकवाड़ सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बने थे. उन्होंने इस सीजन में 635 रन बनाए थे. इस मामले में ऋतुराज ने विराट कोहली, महेंद्र सिंह धोनी और रोहित शर्मा समेत सभी खिलाड़ियों को पीछे छोड़ दिया था. आज (31 जनवरी) ऋतुराज का बर्थडे है. उनका जन्म महाराष्ट्र के पुणे में हुआ था. आइए इस खास मौके पर ऋतुराज के करियर पर एक नजर डालते हैं...
ऋतुराज गायकवाड़ के प्रोफेशनल करियर की शुरुआत साल 2016 में हुई थी. उन्होंने महाराष्ट्र के लिए केदार जाधव की कप्तानी में रणजी ट्रॉफी का एक मुकाबला झारखंड के खिलाफ खेला था. इस मैच में गायकवाड़ 15 रन बनाकर आउट हो गए थे. इसके बाद उन्होंने साल 2017 में लिस्ट ए का पहला मैच खेला. इसके बाद वे घरेलू मैचों में लगातार अच्छा प्रदर्शन करने लगे. इसी वजह से उन्हें आईपीएल में एंट्री मिला. इस टूर्नामेंट में भी गायकवाड़ ने शानदार प्रदर्शन किया.
Team India ने ऑस्ट्रेलिया पर 6 साल पहले हासिल की थी बड़ी जीत, Suresh Raina ने खेली थी तूफानी पारी
आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलने वाले ऋतुराज को साल 2021 में भारतीय क्रिकेट टीम से बुलावा आ गया. उन्होंने डेब्यू टी20 इंटरनेशनल मैच जुलाई 2021 में श्रीलंका के खिलाफ खेला. ऋतुराज ने अब तक 2 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं.
IND vs WI: पहले ही वनडे में बनेगा ऐतिहासिक रिकॉर्ड, 1000 ODI खेलने वाली पहली टीम बनेगी भारत
अगर रिकॉर्ड पर नजर डालें तो उन्होंने लिस्ट ए के 64 मैचों में 3284 रन बनाए हैं. ऋतुराज ने इस दौरान 11 शतक लगाए हैं. वे 21 फर्स्ट क्लास मैचों में 1349 रन बना चुके हैं. अगर ऋतुराज के आईपीएल करियर पर नजर डालें तो वह प्रभावी रहा है. उन्होंने अब तक खेले 22 मैचों में 839 रन बनाए हैं. इस दौरान गायकवाड़ ने एक शतक और 7 अर्धशतक लगाए हैं.