Shane Watson Record: ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के दिग्गज खिलाड़ी शेन वॉटसन ने इंटरनेशनल क्रिकेट के साथ-साथ घरेलू मैचों में भी कमाल का प्रदर्शन किया है. उन्होंने इंडियन प्रीमियर लीग के कई मुकाबलों में धमाकेदार प्रदर्शन किया. वॉटसन ने आईपीएल में कई टीमों के लिए अच्छा प्रदर्शन किया है. वे आज (17 जून) 41वां जन्मदिन मना रहे हैं. वॉटसन ने आईपीएल में 4 शतक और 21 अर्धशतक लगाए हैं. जानिए उनसे जुड़े कुछ और दिलचस्प रिकॉर्ड के बारे में...
ऑलराउंडर खिलाड़ी वॉटसन ने इंटरनेशनल क्रिकेट में कई उपलब्धियां हासिल की हैं. वे टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा रेटिंग पॉइंट हासिल करने वाले ऑलराउंडर खिलाड़ी हैं. उन्हें 557 रेट पॉइंट मिले थे. इसके बाद इस रिकॉर्ड को कोई नहीं तोड़ पाया. इस मामले में शाहिद अफरीदी 412 पॉइंट्स के साथ दूसरे स्थान पर हैं. जबकि शाकिब अल हसन 408 पॉइंट्स के साथ तीसरे स्थान पर हैं. पूर्व भारतीय खिलाड़ी युवराज सिंह 363 पॉइंट्स के साथ तीसरे स्थान पर हैं.
गौरतलब है कि वॉटसन ने 190 वनडे मैच खेले हैं. इस दौरान उन्होंने 5757 रन बनाए और 168 विकेट भी झटके. वॉटसन ने इस फॉर्मेट में 9 शतक और 33 अर्धशतक लगाए हैं. वे 59 टेस्ट मैचों में 3731 रन बना चुके हैं. इस फॉर्मेट में उन्होंने 75 विकेट झटके हैं. वॉटसन ने 58 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 1462 रन बनाए हैं और 48 विकेट अपने नाम किए हैं. उन्होंने टी20 में एक शतक और 10 अर्धशतक लगाए हैं.
वॉटसन ने आईपीएल में भी प्रभावी प्रदर्शन किया है. वे चेन्नई सुपर किंग्स, राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए खेल चुके हैं. उन्होंने इस टूर्नामेंट के 145 मैचों में 3874 रन बनाए हैं. इस दौरान वॉटसन ने 4 शतक और 21 अर्धशतक लगाए. उन्होंने बॉलिंग में कमाल दिखाते हुए 92 विकेट झटके. इस दौरान उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 29 रन देकर 4 विकेट लेना रहा.
यह भी पढ़ें : IND vs SA 4th T20: विश्व रिकॉर्ड बनाने से सिर्फ एक विकेट दूर हैं भुवनेश्वर कुमार, टिम साउदी को पीछे छोड़ने का मौका