Happy Birthday Shardul Thakur Team India: भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी शार्दुल ठाकुर कई मौकों पर शानदार प्रदर्शन कर चुके हैं. उन्हें अभी ज्यादा इंटरनेशनल मैचों में खेलने का मौका नहीं मिला है. लेकिन वे जब-जब मैदान पर उतरे हैं, तब-तब टीम की उम्मीदों पर खरा उतरे हैं. शार्दुल आज (16 अक्टूबर) अपना 31वां जन्मदिन मना रहे हैं. इस मौके पर पढ़िए उनसे जुड़े दिलचस्प फैक्ट...
शार्दुल ने टीम इंडिया के लिए 27 वनडे मैचों में 39 विकेट झटके हैं. उन्होंने इस दौरान बैटिंग में भी कमाल दिखाया. शार्दुल ने 257 रन बनाए हैं. वे एक अर्धशतक लगा चुके हैं. शार्दुल ने 25 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 33 विकेट झटके हैं. उनसे जुड़ा एक दिलचस्प फैक्ट यह है कि युवराज सिंह की तरह छह छक्के लगा चुके हैं. शार्दुल ने अपने एक स्कूल मैच में एक ओवर में छह छक्के लगाए थे.
शार्दुल ने टीम इंडिया के लिए अपना डेब्यू वनडे मैच श्रीलंका के खिलाफ अगस्त 2017 में खेला था. इसके बाद उन्हें फरवरी 2018 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 इंटरनेशनल मैच में डेब्यू का मौका मिला. खास बात यह है कि शार्दुल ठाकुर क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट्स में खेलते हैं. उन्होंने अपना टेस्ट डेब्यू मैच वेस्टइंडीज के खिलाफ अक्टूबर 2018 में खेला था. वे हर फॉर्मेट में अच्छा प्रदर्शन कर चुके हैं.
31 साल के शार्दुल महाराष्ट्र के पालघर से हैं. वे भारत के साथ-साथ कई टीमों के लिए खेल चुके हैं. शार्दुल इंडियन प्रीमियर लीग में चेन्नई सुपर किंग्स, किंग्स इलेवन पंजाब और दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेल चुके हैं. वे मुंबई इंडियंस का भी हिस्सा रहा हैं. ठाकुर घरेलू मैचों में बॉम्बे इलेवन, मुंबई ए, वेस्ट जोन, रेस्ट ऑफ इंडिया और टाटा स्पोर्ट्स क्लब के लिए खेल चुके हैं.
यह भी पढ़ें : T20 World Cup 2022 में टीम इंडिया बॉलिंग के मामले में पड़ सकती है कमजोर, बैटिंग का ये खिलाड़ी दिखाएंगे जादू