Shubhman Gill Records & Facts: आज भारतीय टीम के युवा बल्लेबाज शुभमन गिल अपना 25वां जन्मदिन मना रहे हैं. शुभमन गिल का जन्म 8 सितंबर 1999 को हुआ था. शुभमन गिल की कप्तानी में टीम इंडिया ने अंडर-19 वर्ल्ड कप जीता. इसके बाद वह भारतीय टीम का हिस्सा बने. शुभमन गिल टीम इंडिया के लिए तीनों फॉर्मेट में खेल चुके हैं. साथ ही आईपीएल में गुजरात टाइटंस और कोलकाता नाइट राइडर्स का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं शुभमन गिल के नाम कई बड़े रिकॉर्ड्स दर्ज हैं. आज हम नजर डालेंगे शुभमन गिल के रिकॉर्ड्स पर.
शुभमन गिल के नाम दर्ज हैं बड़े-बड़े रिकॉर्ड...
लेकिन क्या आप जानते हैं शुभमन गिल वनडे क्रिकेट इतिहास में डबल सेंचुरी बनाने वाले सबसे युवा बल्लेबाज हैं. इसके अलावा टेस्ट और टी20 फॉर्मेट में शुभमन गिल ने सबसे कम उम्र में शतक बनाने का कारनामा किया. आईपीएल इतिहास में सबसे कम उम्र में ऑरेंज कैप जीतने वाले खिलाड़ियों की फेहरिस्त में शुभमन गिल टॉप पर काबिज हैं. आईपीएल इतिहास में सबसे कम मैचों में 700 रनों का आंकड़ा छूने वाले बल्लेबाज शुभमन गिल हैं. शुभमन गिल ने सबसे कम इंटरनेशनल वनडे मैचों में 1500 रन बनाने का कारनामा किया है.
अब तक ऐसा रहा है शुभमन गिल का सफर...
भारतीय अंडर-19 टीम ने शुभमन गिल की कप्तानी में वर्ल्ड कप अपने नाम किया था. उस वर्ल्ड कप में शुभमन गिल प्लेयर ऑफ द दूर्नामेंट रहे थे. इसके अलावा शुभमन गिल आईपीएल जीतने वाली टीम का हिस्सा रह चुके हैं. आईपीएल 2022 का टाइटल हार्दिक पांड्या की अगुवाई में गुजरात टाइटंस ने जीता था. उस टीम का हिस्सा शुभमन गिल थे. इस वक्त शुभमन गिल तीनों फॉर्मेट में टीम इंडिया का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं. साथ ही आईपीएल में गुजरात टाइटंस के कप्तान हैं.
ये भी पढ़ें-