नई दिल्ली: टेस्ट क्रिकेट में सचिन के बाद देश के दूसरे सबसे सफल बल्लेबाज़ और देश के लिए किसी भी परिस्थिती में ढल जाने वाले दिग्गज राहुल द्रविड़ आज अपना 45वां जन्मदिन मना रहे हैं. हाल के दिनों में राहुल द्रविड़, भारतीय क्रिकेट टीम के लिए युवाओं को तैयार कर रहे हैं यानि वो मौजूदा समय में इंडिया ए और अंडर-19 भारतीय क्रिकेट टीम के कोच की भूमिक में हैं जहां से करूण नायर, हार्दिक पांड्या और संजू सैमसन जैसे बल्लेबाज़ों ने अपनी टीम इंडिया में अपनी जगह बनाई है.
राहुल द्रविड़ को बेहतरीन टैक्निक और सॉलिड डिफेंस के लिए हमेशा क्रिकेट में जगत में याद किया जाता है और जब बात आज के दशक के क्रिकेटरों के साथ की जाए तो भी द्रविड़ किसी मामले में युवा बल्लेबाज़ों से पीछे नहीं हैं.
आज उनके जन्मदिन के खास मौके पर हम आपको एक खास रिकॉर्ड के बारे में बता रहे हैं.
भारतीय क्रिकेट टीम के लिए सभी इंटरनेशनल्स फॉर्मेट में एक साल में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड राहुल द्रविड़ के नाम है. उन्होंने साल 1999 में अपने बल्ले से 2626 रन बनाए थे. इस साल वो क्रिकेट विश्वकप 1999 में भी सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज़ बने थे. राहुल द्रविड़ के बाद भारतीय बल्लेबाज़ों में एक साल दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड साल 2016 में विराट कोहली के नाम दर्ज हुआ है उन्होंने पिछले साल 2595 रन बनाए लेकिन वो राहुल द्रविड़ के इस रिकॉर्ड को नहीं तोड़ पाए.
साल 1999 में राहुल द्रविड़ ने महज़ 2 फॉर्मेट यानि वनडे और टेस्ट में मिलाकर ये रन(2626) बनाए जबकि विराट कोहली ने साल 2016 में वनडे, टी20 और टेस्ट तीन फॉर्मेट में मिलाकर ये रन(2595) बनाए.
इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर सौरव गांगुली हैं जिन्होंने साल 1999 में ही 2580 रन बनाए थे. उनके अलावा सचिन तेंदुलकर के एक साल में सबसे ज्यादा रन 2541 हैं. जो कि उन्होंने 1998 में बनाए थे.
इस लिहाज़ से एक साल में भारत के लिए सबसे ज्यादा रन राहुल द्रविड़ के बल्ले से निकले हैं जो कि 1999 में बनने के बाद से अब 2017 तक यानि 18 सालों तक एक रिकॉर्ड के रूप में शुमार है.
राहुल द्रविड़ टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज़ों में 13288 रनों के साथ चौथे पायदान पर हैं. जबकि वनडे में उन्होंने 10889 रन बनाकर टॉप-10 बल्लेबाज़ों में अपनी जगह बनाई है. द्रविड़ ने टेस्ट क्रिकेट में कुल 36 और वनडे में 12 शतक लगाए हैं.