Happy Birthday Steve Smith Record Against India: ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज बल्लेबाज स्टीव स्मिथ ने इंटरनेशनल क्रिकेट में कई उपलब्धियां हासिल की हैं. उन्होंने भारत, इंग्लैंड, श्रीलंका और पाकिस्तान समेत कई बड़ी टीमों के खिलाफ रिकॉर्ड पारियां खेली हैं. स्मिथ ने ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम को कई अहम मुकाबलों में जीत दिलाई है. स्टीव स्मिथ आज (2 जून) अपना 33वां जन्मदिन मना रहे हैं. इस मौके पर पढ़िए उनका टीम इंडिया के खिलाफ कैसा रिकॉर्ड रहा है. 


अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा चुके स्मिथ ने हर फॉर्मेट में कमाल का प्रदर्शन किया है. उन्होंने टेस्ट मैचों में 27 और वनडे मैचों में 11 शतक जड़े हैं. वे बॉलिंग में भी हाथ आजमा चुके हैं. अगर स्मिथ का भारत के खिलाफ रिकॉर्ड देखें तो वह भी प्रभावी रहा है. उन्होंने टीम इंडिया के खिलाफ खेले 22 वनडे मुकाबलों में 5 शतक जड़े हैं. स्मिथ भारत के खिलाफ वनडे में सबसे ज्यादा शतक जड़ने वाले बल्लेबाज हैं. इस दौरान उन्होंने 1123 रन बनाए हैं.


गौरतलब है कि स्मिथ ने 85 टेस्ट मैचों में 8010  रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने 27 शतक और 36 अर्धशतक लगाए हैं. वे इस फॉर्मेट में 3 दोहरे शतक लगा चुके हैं. स्मिथ ने 128 वनडे मैचों में 4378 रन बनाए हैं. उन्होंने वनडे में 11 शतक और 25 अर्धशतक लगाए हैं. वे टी20 इंटरनेशनल मैचों में भी शानदार प्रदर्शन कर चुके हैं. स्मिथ ने 54 टी20 मुकाबलों में 886 रन बनाए हैं.


बता दें कि स्मिथ ने अपने करियर की शुरुआत बतौर लेग स्पिनर की थी. लेकिन अब वे टेस्ट मैचों के दिग्गज बल्लेबाजों में से एक हैं. स्मिथ ने टेस्ट के साथ-साथ वनडे फॉर्मेट में भी उपलब्धियां हासिल की हैं.


यह भी पढ़ें : Deepak Chahar Jaya Bhardwaj Wedding: दीपक-जया की शादी का वीडियो आया सामने, देखें बारात में किसने-किसने किया डांस


IND vs SA T20: भारत के लिए दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ इस बॉलर ने लिए हैं सबसे ज्यादा विकेट, जानें किस नंबर पर हैं अश्विन