Sunil Gavaskar Birthday: सुनील गावस्कर को सचिन तेंदुलकर ने खास अंदाज में किया बर्थडे विश, पढ़ें फोटो शेयर कर क्या लिखा
Sunil Gavaskar: पूर्व भारतीय दिग्गज बल्लेबाज़ सुनील गावस्कर अपना 74वां जन्मदिन मना रहे हैं. इस मौके पर सचिन तेंदुलकर ने उन्हें बड़े अनोखे अंदाज़ में विश किया.
Sachin Tendulkar Wish Sunil Gavaskar: सुनील गावस्कर अपना 74वां जन्मदिन मना रहे हैं. पूर्व दिग्गज गावस्कर को जन्मदिन के लिए सचिन तेंदुलकर ने बड़े ही अनोखे अंदाज़ में विश किया. मास्टर ब्लास्टर ने सुनील गावस्कर को अपना बैटिंग आइडियल बताया. सचिन तेंदुलकर ने अपने सोशल मीडिया के ज़रिए एक तस्वीर साझा की, जिसमें वो पूर्व भारतीय दिग्गज सुनील गावस्कर के साथ दिख रहे हैं.
इस तस्वीर को कैप्शन देते हुए सचिन तेंदुलकर ने गावस्कर को अपना बैटिंग आइडियल कहा. तेंदुलकर ने लिखा, “मेरे बैटिंग आइडियल को जन्मदिन की शुभकामनाएं, वह व्यक्ति जिसकी तरह हम सभी बड़े होने के दौरान बल्लेबाजी करना चाहते थे.” सचिन ने आगे लिखा, “हैप्पी बर्थडे, गावस्कर सर!” ट्विटर पर सचिन तेंदुलकर की इस फोटो पर कमेंट कर कई लोगों ने सुनील गावस्कर को बर्थडे विश किया.
टेस्ट में 10,000 रन बनाने वाले थे पहले बल्लेबाज़
बता दें कि सुनील गावस्कर वो बल्लेबाज़ थे, जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट में पहली बार 10,000 रनों का आंकड़ा पार किया था. गावस्कर ने अपने करियर में कुल 125 टेस्ट मैच खेले. उन्हें लिटिल मास्टर के नाम से भी जाना जाता है. गावस्कर का जन्म 10 जुलाई, 1949 में मुंबई में हुआ था. उनका पूरा नाम सुनील मनोहर गावस्कर है.
Happy birthday to my batting idol, the man we all wanted to bat like while growing up.
— Sachin Tendulkar (@sachin_rt) July 10, 2023
Happy birthday, Gavaskar sir! pic.twitter.com/LdfmPy2w0S
ऐसा रहा क्रिकेटिंग करियर
सुनील गावस्कर ने भारतीय टीम के लिए डेब्यू मार्च, 1971 में वेस्टइंडीज़ के खिलाफ टेस्ट के ज़रिए किया था. उन्होंने अपने करयिर में 125 टेस्ट और 108 वनडे मैच खेले. टेस्ट की 214 पारियों में उन्होंने 51.21 की औसत से 10122 रन बनाए. इसमें उन्होंने 34 शतक और 45 अर्धशतक जड़े, जिसमें उनका हाई स्कोर 236* रनों का रहा. इसके अलावा वनडे में उन्होंने 35.13 की औसत से 3092 रन बनाए. इस दौरान उन्होंने 1 शतक और 27 अर्धशतक जड़े.
गौरतलब है कि दिग्गज गावस्कर फर्स्ट क्लास में मुंबई की ओर से खेलते थे. उन्होंने फर्स्ट क्लास करियर में 348 मैच खेले. इन मैचों की 563 पारियों में 51.46 की औसत से 25834 रन बनाए. इसमें उन्होंने 81 शतक और 105 अर्धशतक जड़े हैं.
यह भी पढ़ें : IND vs WI: डोमिनिका में आखिरी बार भारत ने 2011 में खेला था टेस्ट, पढ़ें राहुल द्रविड़ से क्या है कनेक्शन