Suryakumar Yadav Birthday: सूर्यकुमार यादव टीम इंडिया के साथ-साथ डोमेस्टिक क्रिकेट में भी दम दिखा चुके हैं. सूर्या ने इंडियन प्रीमियर लीग में शानदार प्रदर्शन के बाद पहचान बना ली थी. इसके बाद उनकी एंट्री टीम इंडिया में हुई. दिलचस्प बात यह है कि सूर्या टी20 विश्व कप 2024 में भारत के लिए खेले और इस फॉर्मेट के कप्तान भी बन गए. सूर्या 34 साल के हो गए हैं. उन्होंने टी20 विश्वकप में एक कैच लपका था, जिसने उन्हें सुपरस्टार बना दिया. सूर्या का वह कैच काफी वायरल हुआ था.
दरअसल टी20 विश्व कप 2024 का फाइनल मैच भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेला गया था. टीम इंडिया ने फाइनल में 7 रनों से रोमांचक जीत दर्ज की थी. भारत के लिए विराट कोहली ने 76 रनों की दमदार पारी खेली थी. उन्होंने 59 गेंदों में 6 चौके और 2 छक्के लगाए थे. जबकि सूर्यकुमार यादव 3 रन बनाकर आउट हो गए थे. लेकिन उन्होंने दक्षिण अफ्रीका की पारी के दौरान एक शानदार कैच लपका था. सूर्या ने डेविड मिलर का कैच बाउंड्री लाइन के बेहद करीब पकड़ा था. यह कैच काफी वायरल हुआ.
सूर्या के पास हर तरह के शॉट्स -
सूर्या टीम इंडिया के ऐसे खिलाड़ी हैं जो हर तरह के शॉट खेल सकते हैं. वे स्वीप, रिवर्स स्वीप और पैडल शॉट्स के साथ-साथ और भी तरह से खेल सकते हैं. उन्होंने अपनी कलाई का काफी फायदा उठाया है. सूर्या के सामने गेंदबाजी करना किसी भी गेंदबाज के लिए आसान नहीं होता. वे हर दिशा में गेंद को बाउंड्री लाइन के बाहर पहुंचा सकते हैं.
टी20 इंटरनेशनल में शतकों का रिकॉर्ड -
सूर्या टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा शतक लगाने के मामले में दूसरे नंबर पर हैं. उन्होंने 4 शतक लगाए हैं. जबकि रोहित शर्मा और ग्लेन मैक्सवेल पहले नंबर पर हैं. ये दोनों ही खिलाड़ी 5-5 शतक जड़ चुके हैं. सूर्यकुमार यादव के नाम और भी कई रिकॉर्ड दर्ज हैं.
यह भी पढ़ें : Photos: डायमंड लीग में नीरज चोपड़ा बिखरेंगे जलवा, क्वालीफाई नहीं कर पाए पाकिस्तान के अरशद नदीम, जानें पूरा मामला