IPL में विस्फोटक प्रदर्शन के बाद टीम इंडिया में बनाई जगह, सूर्यकुमार के बर्थडे पर पढ़ें उनसे जुड़े दिलचस्प तथ्य
सूर्यकुमार यादव आज 32 साल के हो गए हैं. वो अपने विस्फोटक बल्लेबाजी के लिए पहचाने जाते हैं.
![IPL में विस्फोटक प्रदर्शन के बाद टीम इंडिया में बनाई जगह, सूर्यकुमार के बर्थडे पर पढ़ें उनसे जुड़े दिलचस्प तथ्य Happy birthday suryakumar yadav the son of ghazipur in up became the dada of mumbai indians IPL में विस्फोटक प्रदर्शन के बाद टीम इंडिया में बनाई जगह, सूर्यकुमार के बर्थडे पर पढ़ें उनसे जुड़े दिलचस्प तथ्य](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/09/15/ccbbb18db12bd576e04abfc7a6e6cd4d1663206904561130_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Happy Birthday Suryakumar Yadav : सूर्यकुमार यादव आज 32 साल के हो गए हैं. अपने विस्फोटक बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं. वो करियर की शुरुआत से अभी तक आक्रामक बल्लेबाजी का नजारा दिखाते आ रहे हैं. इससे उनकी फैन फॉलोइंग बढ़ती जा रही है. आगामी टी20 वर्ल्ड कप 2022 में करोड़ों भारतीय फैंस को उनसे बहुत उम्मीदें हैं. अगर बात करें पिछले 10 सालों की तो उन्होंने घरेलू मैच में काफी बढ़िया प्रदर्शन दिखाया है. अभी तक 13 वनडे और 28 टी20 मुकाबलों में खेल चुके हैं. टी20 क्रिकेट में वह शतक भी जड़ चुके हैं. क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट यानी टी20 में करीब 37 की औसत से 811 रन बनाए हैं. उन्होंने 6 अर्धशतक भी लगाया है.
आगामी टी20 वर्ल्ड कप 2022 में क्यों है महत्वपूर्ण खिलाड़ी
इस वर्ल्ड कप में सूर्यकुमार यादव चौथे नंबर पर खेलेंगे. भारतीय टीम में चौथे नंबर के एक भरोसेमंद बल्लेबाज की समस्या वनडे वर्ल्ड कप 2019 से ही चल रही है. भारतीय टीम के पहले 3 नंबर पर रोहित शर्मा, केएल राहुल और विराट कोहली हैं. जिसके बाद सूर्यकुमार यादव उतरेंगे. पहले 3 नम्बर के बल्लेबाज का प्रदर्शन फेल होने पर सूर्या पर पारी को या मैच खत्म करने की एक बड़ी जिम्मेदारी होगी. एशिया कप 2022 में बीसीसीआई की रिव्यू मीटिंग में यह बात सामने आई है कि 7 से 15 ओवर के बीच भारतीय बल्लेबाज खुलकर नहीं खेल पाए. जिसके कारण भारतीय टीम बड़ा स्कोर बनाने से चूक गई. सूर्यकुमार यादव का स्ट्राइक रेट इस समय करीब 174 का है. टी20 क्रिकेट में ऐसा स्ट्राइक रेट रखने वाले सूर्यकुमार यादव चुनिंदा बैटस्मैन में से एक हैं. जब तक वह क्रीज पर रहते हैं ,तब तक स्कोर बोर्ड काफी तेजी से आगे की ओर बढ़ते रहती है. वही दूसरे छोर के बल्लेबाज पर भी दबाव कम होता है.
IPL में बेहतरीन प्रदर्शन के बल पर नाम कमाया.
वर्ष 2014 आईपीएल नीलामी में कोलकाता नाइट राइडर्स(KKR) ने सूर्यकुमार यादव को अपनी टीम में स्थान दिया. हालांकि वो 2014 में तो कोई खास कारनामें नहीं दिखा पाए लेकिन वर्ष 2015 के सीजन में उन्होंने मुंबई इंडियंस के खिलाफ 20 गेंदों में 5 छक्के लगाकर 98 रन की बेहतरीन पारी खेला था जिससे उन्होंने बहुत बड़ी प्रसिद्धि हासिल की. उनके परफॉर्मेंस लगातार अच्छे रहें, जिसके कारण वर्ष 2018 में मुंबई इंडियंस ने उन्हें 3.2 करोड़ की में खरीदा था. मुंबई इंडियंस टीम का हिस्सा बनकर उन्होंने आईपीएल 2019 के सीजन में 16 मैच खेले थे.
सूर्यकुमार यादव के लव स्टोरी
सूर्यकुमार यादव के लव स्टोरी भी काफी दिलचस्प रही है. उन्होंने लगातार पांच वर्षों तक अपनी पत्नी देविशा शेट्टी को डेट किया था. जिसके बाद उन्होंने वर्ष 2016 में उनसे शादी रचा ली. आपको बता दे सूर्यकुमार कुमार यादव और देविशा शेट्टी एक ही कॉलेज में पढ़ाई करते थे जहां उन दोनों की पहली मुलाकात हुई. देवीशा को डांस करने में काफी दिलचस्पी थी. जिसके कारण कॉलेज के प्रोग्रामों में वह सक्रिय हुआ करती थी. इसी दौरान एक प्रोग्राम में सूर्यकुमार यादव की नजर उन पर पड़ी और वह उन पर मोहित हो गए. वह मन ही मन उन्हें चाहने लगे थे. वही देविशा भी सूर्यकुमार यादव की बैटिंग को बहुत ही पसंद करती थी. दोनों की जोड़ी बन गई.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)