Happy Birthday King Kohli: रिकॉर्ड्स के बेताज बादशाह हैं विराट कोहली, तीनों फॉर्मेट में कोई सानी नहीं
विराट कोहली आज 32 साल के हो गए हैं. मौजूदा समय में विराट कोहली की टक्कर में कोई बल्लेबाज दिखाई नहीं देता है.
टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली आज अपना 32वां जन्मदिन मना रहे हैं. मौजूदा समय में विराट कोहली दुनिया के नंबर वन बल्लेबाज हैं. इतना ही नहीं जिस रफ्तार से विराट कोहली ने पिछले कुछ सालों से रन बनाए हैं उन्हें देखकर तो यही अनुमान लगाया जाता है कि विराट कोहली संन्यास से पहले बल्लेबाजी के तमाम बड़े रिकॉर्ड अपने नाम कर जाएंगे.
विराट कोहली ने अब तक टीम इंडिया के लिए 86 टेस्ट, 248 वनडे और 82 ट्वेंटी-ट्वेंटी मैच खेले हैं. तीनों ही फॉर्मेट में विराट कोहली का कोई सानी नहीं है और वह फिलहाल अकेले ऐसे बल्लेबाज हैं जिनका टेस्ट, वनडे और ट्वेंटी-ट्वेंटी में बल्लेबाजी औसत 50 से ज्यादा का है.
टेस्ट रिकार्ड पर एक नज़र
-
- विराट कोहली टेस्ट रैंकिंग में एक बार 937 प्वाइंट्स तक पहुंचने में कामयाब रहे हैं. कोहली के अलावा कोई भी भारतीय खिलाड़ी टेस्ट रैंकिंग में इतने प्वाइंट हासिल नहीं कर पाया है.
- विराट कोहली दुनिया के अकेले ऐसे बल्लेबाज हैं जिन्होंने चार लगातार सीरीज में दोहरा शतक जमाया है. डॉन ब्रैडमैन और राहुल द्रविड़ ने तीन सीरीज में लगातार तीन दोहरे शतक लगाए हैं.
- बतौर कप्तान विराट कोहली टेस्ट क्रिकेट में 6 दहरे शतक लगाने वाले इकलौते बल्लेबाज हैं.
- कोहली सबसे कम मैचों में 25 शतक जड़ने वाले भारतीय खिलाड़ी हैं.
- कोहली के नाम भारतीय खिलाड़ी के तौर पर सबसे ज्यादा 7 दोहरे शतक जड़ने का रिकॉर्ड भी है.
अद्भूत है वनडे रिकॉर्ड
- विराट कोहली अकेले ऐसे भारतीय खिलाड़ी हैं जिन्होंने आईसीसी रैंकिंग में 911 प्वाइंट हासिल किए हैं.
- विराट कोहली के नाम वनडे क्रिकेट में सबसे कम पारियों में 8,000 (175 पारी), 9,000 (194 पारी), 10,000 (205 पारी) औ 11,000 (222 पारी) का रिकॉर्ड दर्ज है.
- वनडे क्रिकेट में लक्ष्य का पीछा करते हुए विराट कोहली ने सबसे ज्यादा 23 शतक जड़े हैं.
- विराट कोहली सबसे तेज शतक जड़ने वाले भारतीय खिलाड़ी हैं. विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2013 में महज 52 गेंद में 100 रन पूरे किए थे.
ट्वेंटी-ट्वेंटी क्रिकेट में भी विराट कोहली ने आईसीसी रैंकिंग में सबसे ज्यादा 897 प्वाइंट हासिल किए हैं. विराट कोहली आईपीएल की 183 पारियों में सबसे ज्यादा 5872 रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं.
IPL 2020: धोनी समेत करोड़ो की कीमत वाले वो खिलाड़ी जो लाखों भी नहीं वसूल पाए
कोरोना संक्रमित होने के बावजूद मैच खेलता रहा क्रिकेटर, पाकिस्तान से आया चौंकाने वाला मामला