Virat Kohli India vs South Africa: भारत का रविवार को दक्षिण अफ्रीका से मुकाबला होगा. भारत-दक्षिण अफ्रीका के बीच विश्व कप 2023 का 37वां मैच कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेला जाएगा. यह मुकाबला विराट कोहली के लिए बेहद खास होगा. कोहली अपने जन्मदिन के मौके पर मैच खेलेंगे. वे 35 साल के हो गए हैं. विराट ने अपने करियर के दौरान कई मैच विनिंग पारियां खेलीं. इसके साथ-साथ कई रिकॉर्ड भी बनाए. उनके पास जन्मदिन पर इतिहास रचने का मौका है.
दरअसल विराट वनडे मैचों में 48 शतक लगा चुके हैं. वे इस फॉर्मेट में सबसे ज्यादा शतक लगाने के मामले में सचिन तेंदुलकर की बराबरी पर पहुंच सकते हैं. कोहली को इसके लिए एक सेंचुरी की जरूरत है. सचिन ने 49 वनडे शतक लगाए हैं. वहीं विराट ने 288 वनडे मैचों में 48 शतक लगाए हैं. कोहली अपने जन्मदिन पर फैंस को शतक का तोहफा दे सकते हैं. लेकिन इसके लिए उन्हें काफी मेहनत करनी होगी. दक्षिण अफ्रीका की टीम फॉर्म में है और उसके गेंदबाज हर हाल में कोहली और टीम इंडिया को रोकना चाहेंगे.
विराट भारत के लिए कई यादगार पारियां खेल चुके हैं. उन्होंने अब तक खेले 288 वनडे मैचों में 13535 रन बनाए हैं. इस दौरान 48 शतक और 70 अर्धशतक लगाए हैं. कोहली 111 टेस्ट मैचों में 8676 रन बना चुके हैं. वे इस फॉर्मेट में 29 शतक और 29 अर्धशथक लगा चुके हैं. इसके साथ-साथ 7 दोहरे शतक लगा चुके हैं. विराट ने 115 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 4008 रन बनाए हैं. इस फॉर्मेट में एक शतक और 37 अर्धशतक लगाए हैं.
यह भी पढ़ें : IND vs SA: ईडन गार्डन्स में भारत और दक्षिण अफ्रीका की टक्कर, जानें आज कैसा होगा पिच का मिजाज