Happy Birthday Yusuf Pathan: जब न्यूजीलैंड के खिलाफ यूसुफ ने तूफानी पारी से टीम इंडिया को दिलाई जीत, जड़ा था नाबाद शतक
Yusuf Pathan Team India: भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज खिलाड़ी यूसुफ पठान ने अपने करियर के दौरान कई बार यादगार प्रदर्शन किया. उन्होंने एक मैच में भारत के लिए शतक जड़कर जीत दिलायी थी.
Yusuf Pathan Birthday Team India: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी यूसुफ पठान का करियर दमदार रहा. बतौर ऑलरआउंडर उन्होंने टीम इंडिया के लिए कई अहम मुकाबलों में अच्छा परफॉर्म किया. यूसुफ ने इंटनेशनल क्रिकेट के साथ-साथ आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन किया. वे आज (17 नवंबर) अपना 40वां जन्मदिन मना रहे हैं. इस मौके पर पढ़िए उनके शतक की दिलचस्प कहानी, पठान ने एक मैच में भारत को शानदार जीत दिलाई थी.
न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम साल 2010 में भारत दौरे पर थी. इस दौरान वनडे सीरीज खेली गई. सीरीज का चौथा मैच बैंगलोर में खेला गया. इसमें न्यूजीलैंड ने पहले बैटिंग करते हुए 50 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 315 रन बनाए. इसके जवाब में टीम इंडिया के लिए गौतम गंभीर और पार्थिव पटेल ओपनिंग करने आए. गंभीर 27 रन बनाकर आउट हुए. जबकि पार्थिव ने अर्धशतक जड़ा. उन्होंने 53 रनों की पारी खेली. विराट कोहली बना खाता खोले आउट हो गए.
भारतीय टीम के लिए यूसुफ छठे नंबर पर बैटिंग करने आए और उन्होंने एक छोर को मजबूती से अंत तक संभाले रखा. उन्होंने 96 गेंदों का सामना करते हुए नाबाद 123 रन बनाए. पठान ने धमाकेदार प्रदर्शन करते हुए 7 चौके और 7 छक्के लगाए. उनकी इस पारी के दम पर टीम इंडिया ने जीत दर्ज की. टीम इंडिया ने इस मुकाबले में 5 विकेट से जीत दर्ज की.
अगर यूसुफ के ओवर ऑल परफॉर्मेंस पर नजर डालें तो वह दमदार रहा है. उन्होंने 57 वनडे मैचों में 810 रन बनाने के साथ-साथ 33 विकेट झटके. पठान ने 2 शतक और 3 अर्धशतक लगाए हैं. उन्होंने 22 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 236 रन बनाए हैं. पठान ने इस फॉर्मेट में 13 विकेट भी लिए हैं. वे घरेलू मैचों और इंडियन प्रीमियर लीग में भी अपनी छाप छोड़ चुके हैं.
Here's wishing @iamyusufpathan a very happy birthday 🎂👏#TeamIndia pic.twitter.com/hFcDGgZ0Ru
— BCCI (@BCCI) November 17, 2022
यह भी पढ़ें : VIDEO: न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 मैच से पहले दिखा सैमसन का जलवा, प्रैक्टिस के दौरान लगाए दमदार शॉट