Happy Birthday Zaheer Khan: इंजीनियरिंग छोड़ की 'नकल बॉल' की खोज, लोग आज भी कर रहे हैं इस्तेमाल
Happy Birthday Zaheer Khan: पूर्व भारतीय तेज़ गेंदबाज़ ज़हीर खान आज अपना 44वां जन्मदिन मना रहे हैं. इंजीनियर से क्रिकेटर बनने वाले ज़हीर खान ने क्रिकेट जगत में नकल बॉल का आविष्कार किया था.
Happy Birthday Zaheer Khan: भारतीय क्रिकेट के इतिहास में कई दिग्गज खिलाड़ी आए, जिन्होंने अपना एक नाम बनाया. उन्हीं में से एक ज़हीर खान (Zaheer Khan) भी है. पूर्व भारतीय बाएं हाथ के तेज़ गेंदबाज़ ज़हीर खान आज अपना 44वां जन्मदिन मना रहे हैं. साल 2000 में सौरव गांगुली की कप्तानी में डेब्यू करने वाले ज़हीर खान को क्रिकेट का इतना जनून था कि उन्होंने इंजीनियरिंग को त्याग क्रिकेट चुना. इंजीनियर अक्सर कुछ नई खोज करत हैं. ज़हीर ने भी ऐसा ही किया. उन्होंने क्रिकेट की दुनिया में ‘नकल बॉल’ का आविष्कार किया.
यहां से शुरु हुई 'नकल बॉल'
साल 2004-05 के दौरान ज़हीर खान (Zaheer Khan) के करियर का खराब फेस चल रहा था. उस वक़्त उन्हें टीम से बाहर भी कर दिया गया था. इसी वक़्त उन्होंने इस गेंद की खोज की और इसका जमकर अभ्यास किया. जब दुबारा उनकी टीम में वापसी हुई, फिर उन्होंने इस गेंद का इस्तेमाल किया. ज़हीर खान की ‘नकल बॉल’ काफी फेमस है और गेंदबाज़ आज भी इस गेंद का बखूबी इस्तेमाल बल्लेबाज़ों को चमका देने के लिए करते हैं.
इंजीनियर से बने क्रिकेटर
7 अक्टूबर 1978 को महाराष्ट्र के श्रीरामपुर में जन्म लेने वाले ज़हीर खान के क्रिकेटर बनने की कहानी कुछ अलग है. ज़हीर के जीवन की शुरुआती पढ़ाई श्रीरामपुर के हिंद सेवा मंडल न्यू मराठी प्राइमरी स्कूल से हुई. इसके बाद केजे सोमैया सेकेंड्री स्कूल में उन्होंने आगे की पढ़ाई की. फिर उन्होंने इंजीनियरिंग में दाखिला लिया. लेकिन उनका दिल और दिमाग में सिर्फ क्रिकेट में ही बसा हुआ था. ज़हीर की इस दीवनागी को देख उनके पिता ने उन्हें सलाह दी कि देश में इंजीनियर तो बहुत हैं, तुम तेज़ गेंदबाज़ बनो. पिता की इस बात से ज़हीर के ज़हीर खान बनने की सफर शुरु हुआ.
गौरतलब है कि आज ज़हीर खान को ‘ज़ैक’ नाम से जाना जाता है. 17 साल की उम्र में मुंबई आने के बाद ज़हीर खान ने अपने क्रिकेट करियर की शुरुआत की. जिमखाना क्लब के खिलाफ खेले गए एक मैच में 7 विकेट चटकाकर ज़हीर खान सुर्खियों में आ गए. उस वक़्त के एमआरएफ के पेस फाउंडेशन टीए शेखर की नज़र ज़हीर खान पर पड़ी और वो ज़हीर को चेन्नई लेकर चले गए, जहां ज़हीर ने अपने आप को तैयार किया. इसके बाद उन्होंने फर्स्ट क्लास और इंटरनेशनल क्रिकेट में अपने कदम जमाए.
ऐसा रहा करियर
साल 2011 के वर्ल्ड कप के 23 विकेट लेने वाले ज़हीर खान का करियर काफी शानदार रहा. वर्ल्ड कप में ज़हीर खान ने कुल 44 विकेट झटके हैं. उन्होंने अपने अंतर्राष्ट्रीय करियर में कुल 92 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 311 विकेट अपने नाम किए हैं. वहीं, 200 वनडे खेलते हुए 282 और 17 टी20 इंटरनेशनल खेलते हुए 17 विकेट अपनी झोली में गिराए हैं.
ये भी पढ़ें:
IND vs SA: पहले वनडे में मिली शिकस्त के बाद निराश दिखे शिखर धवन, इन्हें बताया हार का जिम्मेदार