New Year 2023: न्यू ईयर के रंग में रंगे हार्दिक पांड्या समेत कई भारतीय क्रिकेटर, सोशल मीडिया पर फैंस को ऐसे दी नए साल की बधाई
Happy New Year: टीम इंडिया के पूर्व और वर्तमान क्रिकेटर भी न्यू ईयर के रंग में सराबोर हैं. जिन्होंने अपने-अपने अंदाज में फैंस को नए साल की शुभकामनाएं दी हैं.
Happy New Year 2023: पूरी दुनिया में नए साल का जश्न पूरे जोश और उत्साह से मनाया जा रहा है. चाहे बॉलीवुड हो खेल जगत हो, राजनीति से जुड़े लोग हों या आम नागरिक. सभी न्यू ईयर 2023 के रंग में सराबोर हैं. इस दौरान भारतीय टीम के वर्तमान और पूर्व क्रिकटर भी न्यू ईयर सेलिब्रेशन में शामिल हुए. विराट कोहली से लेकर सचिन तेंदुलकर, हार्दिक पंड्या से लेकर वीरेंद्र सहवाग इन सभी ने क्रिकेट फैंस को अपने-अपने अंदाज में न्यू ईयर विश किया है.
विराट ने दी बधाई
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने क्रिकेट फैंस को न्यू ईयर की बधाई दी. उन्होंने इंस्टाग्राम स्टोरी में लिखा, साल 2023 और चमकदार हो. आप और आपके सभी प्रियजनों को नए साल की हार्दिक शुभकामनाएं.
पूर्व क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने अनोखे अंदाज में नए साल की बधाई दी. उन्होंने ट्विटर पर वीडियो शेयर कर कैप्शन में लिखा नॉक... नॉक यह 2023 है. सचिन वीडियो में बैट के जरिए गेंद उछालते नजर आ रहे हैं.
श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया के कप्तान बनाए गए हार्दिक पंड्या ने नया साल विश करते हुए लिखा, आप सभी को एक सुरक्षित और समृद्ध नया साल मुबारक हो.
टीम इंडिया के पूर्व विस्फोटक सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने ट्वीट कर लिखा, 2023 में आपको और आपके सभी प्रियजनों को स्वास्थ्य और खुशी की शुभकामनाएं. ईश्वर आपको वह सब कुछ प्राप्त करने के लिए आशीर्वाद दे जो आप चाहते हैं.
टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने नए साल 2023 की शुभकामनाएं देते हुए लिखा, कल की उपलब्धियों पर चिंतन करने और आगे असीमित अवसरों की प्रतीक्षा करने के लिए नया साल एक सही समय है. यहां सभी को नए साल 2023 की हार्दिक शुभकामनाएं.
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व धांसू ऑलराउंडर युवराज सिंह ने नए साल पर अपना एक मजेदार वीडियो शेयर कर शुभकामनाएं दीं. इस वीडियो में वह खुद थिरकते नजर आ रहे हैं.
यह भी पढ़ें:
भारतीय हॉकी टीम के पूर्व कप्तान Sandeep Singh पर यौन उत्पीड़न का आरोप, महिला ने दर्ज करवाया केस
Umran Malik के लिए उनका ही दोस्त बन न जाए कहीं खतरा, बॉलिंग के मामले में दे सकता है कड़ी टक्कर