एक्सप्लोरर
Advertisement
Coronavirus: हरभजन को आया गुस्सा, लॉकडाउन नहीं मानने वाले लोगों पर भड़के
Coronavirus: बुधवार से पूरे भारत में 21 दिन के लिए लॉकडाउन लगाया गया है. लेकिन लॉकडाउन के पहले दिन ही इसे नहीं मानने वालों लोगों के कई मामले सामने आए.
Coronavirus: कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए भारत में बुधवार से 21 दिनों का लॉकडाउन लगाया गया है. लॉकडाउन के बावजूद देश के कई हिस्सों में लोगों के सड़कों पर निकलने के वीडियो सामने आ रहे हैं. भारतीय ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह ने उन लोगों को कड़ी फटकार लगाई है जो लॉकडाउन में सड़कों पर घूम रहे हैं और पुलिस के आदेशों का पालन नहीं कर रहे हैं.
हरभजन ने अपने ट्विटर अकाउंट से एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें दिख रहा है कि लॉकडाउन के दौरान भी कुछ लोग झुंड बनाकर सड़कों पर घूमते रहे हैं. इतना ही नहीं पुलिस इन लोगों का रास्ता रोकते हुए घर में रहने की सलाह देती है तो वे लोग उल्टे पुलिस के साथ ही बदतमीजी करने लगते हैं.
हरभजन ने इस वीडियो को ट्वीट करते हुए लिखा, "पुलिस के प्रति हमें अपने खराब रवैये को बदलना होगा. हमें यह बिल्कुल नहीं भूलना चाहिए कि हमारे जीवन को बचाने के लिए यह लोग अपनी जिंदगी को दांव पर लगाते हुए पूरे दिन सड़कों पर तैनात रहते हैं. इनके पास भी परिवार हैं, लेकिन वह देश के लिए अपना कर्तव्य निभा रहे हैं. हम भी अपने समाज और देश की रक्षा के लिए घर पर ही रहें. इस बात को हमें गंभीरता से समझने की जरूरत है.''
भारत में हालात बन रहे हैं गंभीर
भारत में अब तक कोरोना वायरस के 649 मामले सामने आए हैं. कोरोना वायरस की वजह से 13 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. राहत की बात है कि अब तक 43 लोग कोरोना वायरस से ठीक होने में कामयाब रहे हैं. दुनियाभर में अब तक इस वायरस की वजह से 20 हजार लोगों की जान जा चुकी है.
IPL 2020: जस्टिन लैंगर चाहते हैं आईपीएल खेलें ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर्स, लेकिन अभी साफ नहीं है स्थिति
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, स्पोर्ट्स और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
दिल्ली NCR
बॉलीवुड
क्रिकेट
Advertisement