हरभजन सिंह का दावा- इस वजह से भारत के सबसे बड़े मैच विनर हैं अनिल कुंबले
अनिल कुंबले ने अपना अधिकतर क्रिकेट सचिन, द्रविड़, सौरव और लक्ष्मण जैसे खिलाड़ियों के साथ ही खेला है. मैच विजेता के तौर पर अक्सर बल्लेबाजों की चर्चा गेंदबाजों से ज्यादा होती है.
क्रिकेट के खेल में बल्लेबाजों की चर्चा हमेशा गेंदबाजों से ज्यादा होती है. भारत में भी अक्सर सचिन, द्रविड़, सौरव, लक्ष्मण को टेस्ट मैचों में बड़े विजेता के तौर पर देखा जाता है. इन चारों खिलाड़ियों के बीच टेस्ट मैचों में दुनिया के सबसे कामयाब गेंदबाजों में से एक रहे अनिल कुंबले का जिक्र बेहद कम होता है. हालांकि कुंबले के साथ ही अपना अधिकतर क्रिकेट खेलने वाले हरभजन ने उन्हें इंडिया का सबसे बड़ा मैच विनर करार दिया है.
हरभजन ने कहा, "मेरे विचार में अनिल भाई भारत के लिए खेलने वाले सबसे महान खिलाड़ी हैं. वह भारत के लिए अभी तक सबसे बड़े मैच विनर हैं. लोग कहते थे कि वह गेंद को ज्यादा स्पिन नहीं कराते, लेकिन उन्होंने बताया है कि अगर आपके पास जिगर है तो आप बिना स्पिन कराए भी बल्लेबाज को आउट कर सकते हो."
उन्होंने कहा, "अगर किसी में प्रतिस्पर्धा वाली भावना थी तो वो अनिल भाई में थी. वह चैम्पियन बने. मैं भाग्यशाली हूं कि इतने सालों तक उनके साथ खेला. वह बेहद समर्पित खिलाड़ी थे."
भारत के सबसे कामयाब गेंदबाज
कुंबले टेस्ट में भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाल गेंदबाज हैं. टेस्ट में उनके नाम 619 विकेट हैं. खेल के सबसे लंबे प्रारूप में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की सूची में कुंबले, मुथैया मुरलीधरन और शेन वार्न के बाद तीसरे स्थान पर हैं. वनडे में भी वह भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं. उन्होंने 271 वनडे में 337 विकेट लिए हैं.
कुंबले ने 2008 में क्रिकेट को अलविदा कह दिया था. हालांकि इसके बाद कुंबले ने कोचिंग में भी हाथ आजमाया, लेकिन कप्तान विराट कोहली के साथ विवाद के चलते उनका टीम इंडिया के कोच के तौर पर सफर महज एक साल में ही खत्म हो गया.
सचिन को गलत आउट देने पर बकनर ने तोड़ी चुप्पी, कहा- इंसान से गलती हो जाती है