चैम्पियंस ट्रॉफी की टीम में चयन होने की उम्मीद बरकरार: हरभजन सिंह
नई दिल्ली: टीम इंडिया के ‘टर्बनेटर’ कहे जाने वाले हरभजन सिंह का मानना है कि चैम्पियंस ट्रॉफी के लिये जब भारतीय टीम का चयन किया जायेगा तो उनका नाम इसमें शामिल होगा. हरभजन ने आईपीएल के मौजूदा 10वें सीजन में नौ मैचों में 5.92 के इकॉनमी रेट से रन दिये हैं और पावरप्ले ओवरों के दौरान बल्लेबाजों को ज्यादा रन नहीं जुटाने दिये.
हरभजन ने कहा, ‘‘मैं किसी अन्य खिलाड़ी की तरह ही उम्मीद लगाये बैठा हूं और सकारात्मक हूं. आईपीएल बड़ा मंच है और इसका प्रदर्शन देखा जाता है. मैंने इस सीजन में कोई भी सीमित ओवरों का मैच नहीं छोड़ा है, भले ही यह हजारे ट्रॉफी का हो या फिर सैयद मुश्ताक अली टी20 का. ’’
हरभजन ने का मानना है कि टीम में शामिल नहीं किए पर उन्हें निराशा नहीं होगी उन्होंने कहा , ‘‘यह चयनकर्ताओं का फैसला होगा. हां, मुझे राष्ट्रीय टीम की जर्सी पहनने में बहुत खुशी होगी लेकिन एक टूर्नामेंट से सब कुछ खत्म नहीं हो जाता. मैं अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलना चाहता हूं. 19 साल पहले भी ऐसा ही था और अब भी कुछ नहीं बदला है. ’’