Harbhajan Singh Advise To Pakistan Coach: हरभजन सिंह इन दिनों चर्चाओं का विषय बने हुए हैं. अब वह पाकिस्तानी कोच को सलाह देने के लिए सुर्खियों में आ गए हैं. भज्जी ने पाक कोच को सलाह देते हुए कहा कि आप वहां अपना टाइम बर्बाद मत करिए और भारत आ जाइए. दरअसल टी20 वर्ल्ड कप से पहले पाकिस्तान ने गैरी कर्स्टन को कोच बनाया था. कर्स्टन की कोचिंग में पाकिस्तान का प्रदर्शन काफी खराब रहा, जिसके बाद उन्होंने खुलासा करते हुए बताया कि पाकिस्तान टीम में एकता नहीं है.
अपने एक बयान में गैरी कर्स्टन ने कहा, "पाकिस्तान टीम में एकता नहीं है, वह इसे टीम कहते हैं, लेकिन यह टीम नहीं है. वह एक दूसरे को सपोर्ट नहीं कर रहे हैं. हर कोई अलग हो गया है, लेफ्ट और राइट. मैंने कई टीमों के साथ काम किया है, लेकिन कभी ऐसी परिस्थिति नहीं देखी."
बता दें कि गैरी कर्स्टन वही कोच हैं, जिन्होंने अपनी कोचिंग में टीम इंडिया को 2011 का वनडे वर्ल्ड कप जिताने में अहम योगदान दिया था. कर्स्टन के पाकिस्तान टीम पर दिए गए बयान पर हरभजन सिंह ने उन्हें भारत वापस लौट आने की सलाह देते हुए कहा कि आप टीम इंडिया को कोच करें.
भज्जी ने एक्स पर लिखा, "गैरी वहां अपना वक़्त बर्बाद मत करिए. टीम इंडिया को कोच करने के लिए वापस आ जाइए. गैरी कर्स्टन एक नायाब हीरा है. शानदार कोच, मेंटॉर, सच्चे और हमारी 2011 टीम के बहुत प्यारे दोस्त. 2011 विश्व कप के हमारे विजेता कोच. खास आदमी गैरी."
ग्रुप स्टेज से ही बाहर हो गई पाकिस्तान
गौरतलब है कि पाकिस्तान ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 से पहले गैरी कर्स्टन को हेड कोच बनाया था. लेकिन गैरी की कोचिंग पाकिस्तान के लिए सफल साबित नहीं हुई. गैरी की कोचिंग में पाकिस्तान ने ग्रुप स्टेज के शुरुआती दो मैच गंवा दिए, जिसके चलते उनका बाहर होना लगभग तय हो गया था और फिर ऐसा ही हुआ.
ये भी पढे़ं...