Harbhajan Singh On Slapgate Incident: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के पहले सीजन में हरभजन सिंह ने एस. श्रीसंत को थप्पड़ मारी थी. दरअसल, मोहाली के आईएस बिंद्रा स्टेडियम में पंजाब किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच मैच के बाद यह थप्पड़कांड हुआ था. उस वक्त हरभजन सिंह मुंबई इंडियंस के लिए खेलते थे, जबकि एस. श्रीसंत पंजाब किंग्स (तब किंग्स इलेवन पंजाब) का हिस्सा थे. हरभजन सिंह और एस. श्रीसंत के बीच इस घटना को 'स्लैपगेट' के नाम से भी जाना जाता है. हालांकि, अब तकरीबन 15 साल बाद हरभजन सिंह ने माफी मांगी है.
हरभजन सिंह ने जाहिर किया अफसोस
दरअसल, यह दूसरी बार है जब हरभजन सिंह ने इस घटना के लिए माफी मांगने के अलावा अफसोस जाहिर किया है. भज्जी ने कहा कि जो हुआ वह गलत था, यह मेरी तरफ से गलत था, मैंने गलती की. उन्होंने कहा कि उस घटना के बाद मेरी टीम के साथी और मुझे शर्मिंदगी का सामना करना पड़ा. एक असली आदमी वह है जो अपनी गलती स्वीकार करता है. उन्होंने आगे कहा कि मुझे लगता है कि ऐसा नहीं होना चाहिए था. अगर मैं इसके बारे में सोचता हूं, तो मुझे लगता है कि इसकी कोई जरूरत नहीं थी.
'मैं बस इतना कह सकता हूं कि यह मेरी गलती थी'
हरभजन सिंह ने कहा कि जब आप एक खेल में इतने शामिल होते हैं और इमोशनली जुड़े होते हैं तो कभी-कभी आप ऐसा कर जाते हैं, लेकिन ऐसा नहीं होना चाहिए. हरभजन सिंह के मुताबिक, कोई भी परफेक्ट नहीं है, लेकिन हम सभी सीखते हैं. उन्होंने आगे कहा कि आप दूसरे व्यक्ति से दिल से माफी मांगते हैं, यह सबसे अच्छी बात है. पूर्व भारतीय ऑफ स्पिनर ने कहा कि जो हुआ उसे मैं वास्तव में नहीं बदल सकता, लेकिन मैं बस इतना कह सकता हूं कि यह मेरी गलती थी और गलती हर किसी से होती है.
ये भी पढ़ें-