दुबई: टीम इंडिया के अनुभवी ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह को एक से 18 जून तक इंग्लैंड में होने वाली आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी के लिये आठ एम्बेसडर में एक चुना गया. पाकिस्तान के शाहिद अफरीदी, बांग्लादेश के हबीबुल बशर, इंग्लैंड के इयान बेल, न्यूजीलैंड के शेन बांड, ऑस्ट्रेलिया के माइक हसी, श्रीलंका के कुमार संगकारा और दक्षिण अफ्रीका के ग्रीम स्मिथ टूर्नामेंट के अन्य एम्बेसडर होंगे.

यह घोषणा टूर्नामेंट के इंग्लैंड और बांग्लादेश के बीच द ओवल में होने वाले शुरूआती मुकाबले से पूरे 50 दिन पहले हुई है. हरभजन उस भारतीय टीम के सदस्य थे जिसने 2002 में कोलंबो में श्रीलंका के साथ ट्रॉफी साझा की थी. वह इससे सम्मानित महसूस कर रहे हैं.

आईसीसी द्वारा जारी बयान में हरभजन ने कहा, ‘‘वैश्विक टूर्नामेंट का एम्बेसडर नियुक्त किया जाना सचमुच गर्व की चीज है. ’’ उन्होंने कहा, ‘‘मुझे पूरा भरोसा है कि गत चैम्पियन टीम इंडिया इसमें उंचाईयां हासिल करेगी. ’’