Harbhajan Singh's Top-3 Batters: विराट कोहली (Virat Kohli) और रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ऐसे बल्लेबाज़ हैं जो खेल से अपना लोहा मनवा चुके हैं. दोनों ही बल्लेबाज़ों को क्रिकेट के महान बल्लेबाज़ों में शुमार किया जाता है. क्रिकेट के तमाम पूर्व दिग्गज से लेकर एक्सपर्ट्स तक विराट कोहली और रोहित शर्मा को टॉप बल्लेबाज़ों की लिस्ट में रखते हैं. हालांकि पूर्व भारतीय स्पिनर हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) ने दोनों बल्लेबाज़ों को दुनिया के तीन बेस्ट बल्लेबाज़ों की लिस्ट में शामिल नहीं किया. 


वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स 2024 के दौरान बात करते हुए हरभजन सिंह ने अपने टॉप-3 बल्लेबाज़ चुने, जिसमें उन्होंने भारत के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज़ सचिन तेंदुलकर, दक्षिण अफ्रीका के दिग्गज जैस कैलिस और वेस्टइंडीज़ के पूर्व दिग्गज ब्रायन लारा को चुना. भज्जी के अलावा बाकी खिलाड़ियों ने टॉप-3 बल्लेबाज़ों का चुनाव किया. कुछ खिलाड़ियों ने टॉप-3 बल्लेबाज़ों में विराट कोहली और रोहित शर्मा दोनों को चुना. 


रॉबिन उथप्पा ने अपने टॉप-3 बल्लेबाज़ों में सर विवियन रिचर्ड्स, सचिन तेंदुलकर और ब्रायन लारा को चुना. उथप्पा ने भी विराट कोहली और रोहित शर्मा को अपनी लिस्ट से बाहर रखा. 


इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान एरोन फिंच ने भी टॉप-3 बल्लेबाज़ों में से रोहित शर्मा और विराट कोहली को दूर रखा. फिंच ने टॉप-3 बल्लेबाज़ों में सचिन तेंदुलकर, ब्रायन लारा और रिकी पोंटिंग को शामिल किया. 


बाकी पूर्व भारतीय बल्लेबाज़ सुरेश रैना की लिस्ट में रोहित शर्मा और विराट कोहली दोनों शामिल रहे. रैना ने टॉप-3 की लिस्ट में कोई भी पूर्व खिलाड़ी नहीं चुना. उन्होंने अपनी लिस्ट में रोहित शर्मा, विराट कोहली और इंग्लैंड के जो रूट को शामिल किया.  


वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स 2024 का खिताब जीती इंडिया चैंपियंस 


बता दें कि इंडिया चैंपियंस ने वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स 2024 के फाइनल में पाकिस्तान चैंपियंस को हराते हुए खिताब जीता था. दोनों के बीच खिताबी मुकाबला 13 जुलाई को खेला गया था, जिसमें इंडिया चैंपियंस ने 5 विकेट से जीत दर्ज की थी. इंडिया चैंपियंस ने युवराज सिंह की कप्तानी में यह खिताब अपने नाम किया था. 


 


ये भी पढ़ें...


Watch: युवराज-हरभजन और रैना, डांस ऐसा कि तौबा-तौबा गाने की उड़ाई धज्जियां; देखें मजेदार वीडियो