Coronavirus: कोरोना वायरस के खिलाफ पूरी दुनिया निर्णायक लड़ाई लड़ रही है. भारत के पीएम नरेंद्र मोदी ने देशवासियों से रविवार रात नौ बजे अपने घर की सभी लाइटें बंद करके मोमबत्ती या फ्लैश लाइट के जरिए एकजुटता दिखाने की अपील की है. पीएम मोदी को इस अपील में हरभजन सिंह और रवि शास्त्री का साथ मिला है
भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य कोच रवि शास्त्री और स्टार ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह ने कोरोनावायरस के खिलाफ जंग में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का साथ देने की देशवासियों से अपील की है. शास्त्री ने ट्वीट करते हुए लिखा, " एकजुटता दिखाने के लिए 130 करोड़ लोगों से मेरी अपील है कि एक दीया, एक मोमबत्ती, टॉर्च या मोबाइल की फ्लैश लाइट पांच अप्रैल रात नौ बजे नौ मिनट के लिए जलाकर एकजुटता दिखाएं. कोविड-19 से लड़ने के लिए आइए एक नई ऊर्जा का निर्माण करें."
प्रधानमंत्री मोदी ने हालांकि लोगों को चेतावनी दी कि वे इस दौरान जमा न हों और सामाजिक दूरी के नियम का पालन करें. उन्होंने कहा, " हमें सामाजिक दूरी की लक्ष्मण रेखा का पालन जरूर करना है. यह कोरोना की चेन को तोड़ने का एकमात्र विकल्प है."
हरभजन ने ट्वीट करते हुए कहा, " हर इंसान को अपने हिस्से की जिम्मेदारी घर पर रहकर निभानी है. हमें अपने टीम लीडर नरेंद्र मोदी पर गर्व है. हमें अभी घर पर ही रहना है और सुरक्षित रहना है. पांच अप्रैल को रात नौ बजे नौ मिनट के लिए मोमबत्ती, दीया, टॉर्च, मोबाइल की फ्लैश लाइट जलाएं, लेकिन घर से ही जलाएं. गलियों में न निकलें प्लीज."
कोरोनावायरस से निपटने के लिए भारत में फिलहाल 21 दिन का राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन चल रहा है. लॉकडाउन की सीमा 15 अप्रैल तक है.
रवि शास्त्री को युवराज सिंह ने किया ट्रोल, कहा- वर्ल्ड कप की जीत का मैं भी हिस्सा था