Harbhajan Singh And Shoaib Akhtar Heated Moment: टीम इंडिया के पूर्व स्पिनर हरभजन सिंह और पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर मैदान के बाहर तो काफी अच्छे दोस्त हैं, लेकिन मैदान के अंदर आज भी दोनों के अंदर तकरार देखने को मिलती है. अख्तर और भज्जी ने अपने दौर में मैदान पर एक दूसरे से काफी जुबानी लड़ाई लड़ी हैं. अब एक बार फिर दोनों दिग्गज के बीच तकरार देखने को मिली. इस बार तो दोनों एक दूसरे को गेंद और बल्ले से मारने के लिए तैयार हो गए.
अख्तर और हरभजन की तकरार का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि भज्जी और अख्तर मजाकिया अंदाज में एक दूसरे को मारने के लिए आगे बढ़ते हैं. यह वीडियो इंटरनेशनल लीग टी20 के दौरान का है. इस वीडियो को खुद अख्तर ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए शेयर किया.
वीडियो में देखा जा सकता है कि हरभजन सिंह अपने हाथ में प्लास्टिक का बल्ला पकड़े होते हैं. वहीं अख्तर के हाथ में गेंद होती है. दोनों मजाकिया अंदाज में एक दूसरे से भिड़ने के लिए करीब आते हैं. अख्तर गेंद दिखाते हैं और भज्जी बल्ला दिखाते हैं. इसके बाद दोनों एक दूसरे को धक्का भी देते हैं. अख्तर ने इस वीडियो को कैप्शन देते हुए लिखा, "चैंपियंस ट्रॉफी के लिए तैयार होने का यह हमारा तरीका है."
इंटरनेशनल लीग टी20 का फाइनल
बता दें कि इंटरनेशनल लीग टी20 का फाइनल दुबई कैपिटल्स और डेजर्ट वाइपर के बीच खेला गया. मुकाबले में दुबई कैपिटल्स ने 4 विकेट से जीत हासिल कर खिताब अपने नाम किया. दुबई कैपिटल्स ने टॉस जीतकर बॉलिंग करने का फैसला किया. पहले बैटिंग करने उतरी डेजर्ट वाइपर ने 20 ओवर में 189/5 रन बोर्ड पर लगाए. फिर रन चेज के लिए मैदान पर उतरी दिल्ली कैपिटल्स ने 19.2 ओवर में 191/6 रन बनाकर जीत हासिल कर ली.
ये भी पढ़ें...