Harbhajan Singh Angry For Jalaj Saxena: टीम इंडिया में जगह हासिल करना भारत में खेलने वाले हर क्रिकेटर का सपना होता है, लेकिन बहुत कम खिलाड़ियों का यह सपना पूरा हो पाता है. खिलाड़ी घरेलू क्रिकेट में जमकर मेहनत करते हैं और रन बनाते हैं व विकेट लेते हैं ताकि उन्हें एक दिन टीम इंडिया में खेलने का मौका मिले, लेकिन कई खिलाड़ी अच्छे प्रदर्शन के बावजूद नजरअंदाज कर दिए जाते हैं. ऐसे ही एक खिलाड़ी को लेकर पूर्व भारतीय स्पिनर हरभजन सिंह भड़क गए.
रणजी ट्रॉफी 2024-25 में केरला के लिए खेल रहे जलज सक्सैना ने हाल ही में टूर्नामेंट में 6000 रन बनाने और 400 विकेट लेने का रिकॉर्ड कामय किया था. ऑलराउंडर जलज रणजी ट्रॉफी में ऐसा कारनामा करने वाले पहले खिलाड़ी बने थे.
अब हरभजन सिंह ने जलज के शानदार प्रदर्शन की सहराना करते हुए कहा कि उन्हें कम से कम इंडिया-ए के लिए सिलेक्ट किया जाना चाहिए था.
भज्जी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक रिएक्शन पर टिप्पणी देते हुए जलज के बारे में लिखा, "आपके साथ सहमत हैं. कम से कम इंडिया-ए के लिए उन पर विचार किया जाना चाहिए. अब रणजी खेलना बेकार है? लोगों को आईपीएल से चुना जा रहा है."
अब तक ऐसा रहा जलज सक्सैना का करियर
बता दें कि जलज ने अब तक अपने करियर में 143 फर्स्ट क्लास, 104 लिस्ट ए और 70 टी20 मुकाबले खेल लिए हैं. फर्स्ट क्लास की 222 पारियों में उन्होंने 33.97 की औसत से 6795 रन बनाए, जिसमें 14 शतक और 33 अर्धशतक शामिल रहे. फिर 235 पारियों में बॉलिंग करते हुए 25.68 की औसत से 452 विकेट झटके. लिस्ट-ए मैचों में जलज ने 3 शतक और 7 अर्धशतक लगाए.
इसके अलावा लिस्ट-ए की 90 पारियों में जलज ने 2035 रन बनाए और 94 पारियों में 117 विकेट अपने नाम किए. बाकी टी20 की 51 पारियों में जलज के बल्ले से 661 रन निकले और उन्होंने 62 पारियों में गेंदबाजी करते हुए 72 विकेट अपने नाम किए. टी20 में जलज 1 अर्धशतक लगा चुके हैं.
ये भी पढ़ें...
Travis Head: भारत के 'दुश्मन' ट्रेविस हेड बने पिता, वाइफ जेसिका ने दूसरे बच्चे को दिया जन्म