Harbhajan Singh On Kieron Pollard: पिछले दिनों मुंबई इंडियंस ने ऑस्ट्रेलिया के जेसन बेहरेनडॉर्फ (Jason Behrendorff) को अपनी टीम में शामिल किया. दरअसल, रोहित शर्मा की टीम ने रॉयल चैंलेजर्स बैंगलोर (RCB) से जेसन बेहरेनडॉर्फ को ट्रेड किया है. वहीं, ऐसा माना जा रहा है कि मुंबई इंडियंस दिग्गज ऑलराउंडर कॉयरन पोलार्ड को रिलीज कर सकती है. कॉयरन पोलार्ड साल 2010 से मुंबई इंडियंस टीम का हिस्सा हैं. अब पूर्व भारतीय खिलाड़ी और आईपीएल में मुंबई इंडियंस का हिस्सा रह चुके हरभजन सिंह ने बड़ा बयान दिया है.
'मुंबई इंडियंस के लिए आसान फैसला नहीं'
हरभजन सिंह का मानना है कि कॉयरन पोलार्ड को रिलीज करना मुंबई इंडियंस के लिए आसान फैसला नहीं है. वह पिछले कई सालों से मुंबई इंडियंस का हिस्सा है, लेकिन मेरा मानना है कि वक्त के साथ मुश्किल फैसला लेना पड़ता है. उन्होंने कहा कि मुंबई इंडियंस अब अगले 4-5 सीजन के लिए टीम तैयार करना चाहेगी. मुंबई इंडियंस ऐसे खिलाड़ियों पर दांव खेलेगी, जो अगले 4-5 सालों तक कॉयरन पोलार्ड की तरह खेल सकें. साथ ही उन्होंने कहा कि टिम डेविड काफी बेहतरीन खिलाड़ी हैं.
'टिम डेविड में कॉयरान पोलार्ड जैसी काबिलियत'
हरभजन सिंह ने कहा कि मुंबई इंडियंस की टीम में ऑस्ट्रेलिया के टिम डेविड हैं, यह खिलाड़ी वह काम आसानी से कर सकता है, जो पिछले कई सालों से कॉयरन पोलार्ड कर रहे थे. उन्होंने कहा कि मुंबई इंडियंस की टीम ऑस्ट्रेलिया के कैमरन ग्रीन को अपने साथ जोड़ना चाहेगी. हरभजन सिंह कहते हैं कि वक्त के साथ मुश्किल फैसले लेने पड़ते है, कॉयरन पोलार्ड को रिलीज करने का फैसला आसान नहीं है, लेकिन जब आप उस हालात में होते हैं तो ऐसे फैसले लेने पड़ते हैं.
ये भी पढ़ें-