हरभजन सिंह ने ट्वीट कर टीम इंडिया के चयन पर उठाया सवाल, बाद में किया डिलीट!
हरभजन सिंह ने ट्वीट कर टीम इंडिया के चयन पर उठाया सवाल, बाद में किया डिलीट!
नई दिल्ली: इंग्लैंड के खिलाफ वनडे और टी20 के लिए टीम का ऐलान हो चुका है. 15 जनवरी को टीम इंडिया पुणे में सीरीज का पहला मैच खेलने उतरेगी लेकिन उससे पहले टीम के चयन पर सवाल उठाया जा रहा है.
टीम के चयन को लेकर सोशल मीडिया पर एक ट्वीट वायरल हो रहा है जो कि टीम इंडिया के टर्बनेटर हरभजन सिंह के ट्विटर हैंडल से किया गया है. ट्वीट में लिखा है, "हैलो.. करुण नायर कहां है.. जिसने इंग्लैंड के खिलाफ तीहरा शतक लगाया था, वो किसी भी टीम में शामिल नहीं है यहां तक कि प्रैक्टिस मैच में भी नहीं है... वाह कमाल है."
हालांकि बाद में इस ट्वीट को डिलीट कर दिया गया लेकिन इस ट्वीट से साफ तौर पर पता चलता है कि टीम के चयन समिति पर सवाल उठाए जा रहे हैं.
आपको बता दें कि वनडे और टी20 सीरीज में टीम में कई खिलाड़ियों की लंबे समय बाद वापसी भी हुई है. वापसी करने वाले खिलाड़ियों में युवराज सिंह, सुरेश रैना, शिखर धवन, आशिष नेहरा और यजुवेंद्र चहल का नाम शामिल है. इसके अलावा टी20 टीम में एक नए चेहरे ऋषभ पंत को भी शामिल किया है.
वनडे टीम: विराट कोहली (कप्तान), महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर), केएल राहुल, युवराज सिंह, शिखर धवन, मनिष पांडे, केदार जाधव, अजिंक्य रहाणे, हार्दिक पाण्डया, आर अश्विन, रविंद्र जडेजा, अमित मिश्रा, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार, उमेश यादव.
टी20 टीम: विराट कोहली (कप्तान), महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर), मनदीप सिंह, केएल राहुल, युवराज सिंह, सुरेश रैना, मनिष पांडे, ऋषभ पंत, हार्दिक पाण्डया, आर अश्विन, रविंद्र जडेजा, यजुवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार, आशिष नेहरा.