लोकसभा चुनाव 2019: टर्बनेटर हरभजन सिंह ने जालंधर सीट पर डाला अपना वोट
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व स्टार और टर्बनेटर हरभजन सिंह आज जालंधर में वोट करने पहुंचे.
लोकसभा चुनाव के सातवें चरण में आज 59 सीटों पर मतदान जारी है. इस चरण में कई वीआईपी कैंडिडेट अपनी किस्मत आज़माने जा रहे हैं. लेकिन इस चरण में पंजाब की सभी 9 सीटों पर सबकी नज़रें हैं.
वीआईपी उम्मीदवार ही नहीं इस चरण में कई वीआईपी वोटर भी घरों से निकलकर देश के सबसे बड़े पर्व में हिस्सा लेने पहुंचे. भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व स्टार और टर्बनेटर हरभजन सिंह आज जालंधर में वोट करने पहुंचे.
टीम इंडिया स्टार ने आज जालंधर गढ़ी गांव में मतदान के लिए पहुंचे. जिस वक्त सौरव वोट के लिए पहुंचे उस समय मतदान केन्द्र पर लाइन लगी थी. लेकिन भज्जी ने गर्मी में मौसम में भी लाइन में लगकर अपने मत का इस्तेमाल किया.
भज्जी को देखते ही मतदान केंद्र पर लोगों की निगाहें उनकी तरफ चली गईं.#Punjab: Cricketer Harbhajan Singh waits in queue to cast his vote at a polling booth in Jalandhar's Garhi village. pic.twitter.com/Fo2triU623
— ANI (@ANI) May 19, 2019
बता दें कि हरभजन सिंह जालंधर लोकसभा क्षेत्र के वोटर हैं. चुनाव से पहले ऐसी अटकलें भी थीं कि हरभजन सिंह भी पंजाब से भारतीय जनता पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़ सकते हैं. लेकिन उन्होंने इस तरह की खबरों का खंडन कर दिया था.
जिस सीट पर भज्जी ने वोट दिया. उस सीट पर कांग्रेस और अकाली दल के बीच सीधी टक्कर मानी जा रही है. इस सीट पर कांग्रेस से संतोख सिंह चौधरी, जबकि अकाली दल से चरणजीत सिंह अटवाल चुनाव मैदान में हैं.
हरभजन ने सभी मतदाताओं से मताधिकार का उपयोग करने की अपील भी की. वहीं राजनीति में शामिल होने पर भज्जी ने कहा, “राजनीति में पहले ही काफी अनुभवी लोग हैं. इसलिए मेरी कोई योजना नहीं है.”पंजाब में भी पूरे देश के साथ वोटों की गिनती 23 मई को होगी.