लंदन: पाकिस्तान के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी में बड़ी जीत दर्ज करने के बाद श्रीलंका के खिलाफ कल होने वाले मैच को लेकर ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह ने टीम इंडिया को आगाह किया है. हरभजन का मानना है कि मौजूदा विजेता को आराम से नहीं बैठना चाहिए. भारत को ग्रुप-बी में अपने अगले मुकाबले में श्रीलंका से भिड़ेगा. इस मैच में उसकी नजर सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की करने की होगी. 



 



अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) की वेबसाइट पर लिखे अपने कॉलम में हरभजन ने लिखा है कि भारत को संतुष्ट (कंप्लेसेंट) नहीं होना चाहिए और अपनी फील्डिंग में सुधार करना चाहिए.



 



हरभजन ने लिखा है, "गुरुवार को होने वाले मैच में भारत कई सकारात्मक चीजों के साथ उतरेगा. रविवार को पाकिस्तान के खिलाफ हुए मैच में लगभग हर बल्लेबाज ने रन किए थे. गेंदबाजों ने भी शानदार प्रदर्शन किया था. लेकिन, गेंदबाजी में कुछ सुधार देखना चाहूंगा."



 



हरभजन ने लिखा है, "मैं कहना चाहूंगा कि पाकिस्तान के खिलाफ भारतीय टीम की फील्डिंग को देखकर मैं हैरान था. जो कैच टीम ने छोड़े उनमें से कुछ बहुत आसान थे, लेकिन मुझे उम्मीद है कि सपोर्ट स्टाफ इस पर काम करेगा और मुझे इस विभाग में सुधार की उम्मीद है."



 



उन्होंने लिखा है, "टीम को संतुष्ट होने या आराम से बैठने की जरूरत नहीं है. पाकिस्तान के खिलाफ 124 रनों की जीत हासिल करने के बाद विराट कोहली के नेतृत्व वाली टीम को अपने जुनून और प्रतिबद्धता में कमी नहीं आने देनी चाहिए. भारत को बस बुनियादी चीजों पर ही बने रहना है. मुझे उम्मीद है कि टीम का ऊपरी क्रम कोहली और युवराज सिंह के साथ एक बार फिर अच्छा प्रदर्शन करेगा."



 



पंजाब के इस गेंदबाज ने उम्मीद जताई कि भारतीय गेंदबाज द ओवल मैदान पर स्थिति का फायदा उठाएंगे. उन्होंने कहा, "मुझे उम्मीद है कि जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार, रवींद्र जडेजा द ओवल की परिस्थतियों का अच्छा फायदा उठा पाएंगे. भारत जिस फॉर्म में है, उससे लगता है कि वह इस मैच में अगर 70 फीसदी अपनी काबिलियत का प्रदर्शन करेगा तो विजेता बनेगा."



 



श्रीलंका के प्रदर्शन पर हरभजन ने कहा है कि उसे अपने अनुभवी बल्लेबाज उपुल थरंगा की कमी खलेगी जिन्हें पहले मैच में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ धीमी ओवर गति के कारण दो मैचों के लिए प्रतिबंधित किया गया है. नियमित कप्तान एंजेलो मैथ्यूज के चोटिल होने के कारण थरंगा ने उस मैच में टीम की कमान संभाली थी. 



 



हरभजन लिखते हैं, "श्रीलंका ने अच्छी टीम की तरह नहीं खेला है. थरंगा का न होना उन्हें अखरेगा." उन्होंने लिखा है, "यह नहीं भूलना चाहिए की श्रीलंका के लिए यह मैच काफी अहम है क्योंकि टीम पहले मैच में दक्षिण अफ्रीका के हाथों मात खा चुकी है."हरभजन ने भारतीय बल्लेबाजों को लसिथ मलिंगा को खेलने को लेकर सलाह दी है. 



 



हरभजन लिखते हैं, "श्रीलंका के पास निरोशन डिकवेला के रूप में अच्छा खिलाड़ी है, वहीं मलिंगा किसी भी बल्लेबाजी आक्रमण को ध्वस्त कर सकते हैं. मुझे उम्मीद है कि भारतीय बल्लेबाज उन्हें संभलकर खेलेंगे."