Harbhajan on Indian Spinners: हाल ही में क्रिकेट के सभी फार्मेट से संन्यास ले चुके हरभजन सिंह ने वनडे इंटरनेशनल में भारतीय स्पिनर आर अश्विन के प्रदर्शन को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने सीनियर गेंदबाज आर अश्विन की बजाय कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल की जोड़ी को वनडे मुकाबलों में वापस आजमाने का सुझाव दिया है. इसके पीछे हरभजन ने कई तर्क दिए हैं.
हरभजन ने कहा है कि वनडे क्रिकेट में बीच के ओवरों में टीम इंडिया के स्पिन गेंदबाज संघर्ष करते नजर आ रहे हैं. अब इस फार्मेट में रविचंद्रन अश्विन से आगे देखने और युजवेंद्र चहल और कुलदीप यादव की जोड़ी 'कुलचा' को वापस लाने का वक्त आ गया है.
हरभजन ने कहा, 'आर अश्विन एक चैंपियन गेंदबाज हैं, लेकिन मुझे लगता है कि अब एकदिवसीय क्रिकेट में भारत को उनके विकल्प की तलाश करने का वक्त आ गया है. टीम इंडिया को शायद कोई ऐसा गेंदबाज चाहिए, जो गेंद को अंदर और बाहर ले जा सके. कुलदीप यादव एक बढ़िया विकल्प हो सकते हैं. हम 'कुलचा' कॉम्बिनेशन पर वापस क्यों नहीं जाते? उन्होंने भारत के लिए कई मैच जीते हैं. उनकी वापसी एक अच्छी बात होगी.'
गौरतलब है कि दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेली गई तीन मैचों की वनडे सीरीज में भारत को 3-0 से हार का सामना करना पड़ा था. आफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन और लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल की जोड़ी भारत के लिए कोई कमाल नहीं दिखा सकी थी. इसके उलट दक्षिण अफ्रीका के स्पिनर्स तबरेज शम्सी, केशव महाराज और पार्ट-टाइम गेंदबाज एडेन मरकराम की तिकड़ी ने बहुत अच्छी गेंदबाजी की थी. 35 वर्षीय अश्विन की 2017 के बाद वनडे टीम में वापसी हुई थी. उन्हें दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दो मैचों में केवल एक विकेट मिला. वे विपक्षी बल्लेबाजों के सामने संघर्ष करते नजर आए थे.