नई दिल्ली: 2016 से भारतीय टीम का हिस्सा रहे शार्दुल ठाकुर को आखिरकार श्रीलंका के खिलाफ चौथे मुकाबले में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू करने का मौका मिला. इसी के साथ शार्दुल ठाकुर 50 ओवर फार्मेट में भारत के लिए खेलने वाले 218वे खिलाड़ी बन गए. शार्दुल ठाकुर ने डेब्यू के दौरान संयमित गेंदबाज़ी करते हुए 7 ओवरों में 26 रन देकर 1 विकेट चटकाया. लेकिन प्रदर्शन की जगह शार्दुल एक विवाद की वजह से चर्चा में आ गए. 



25 वर्षीय इस तेज गेंदबाज ने मैच में 10 नम्बर की जर्सी पहन रखी थी. जिसे कभी भारतीय टीम के लिए सचिन तेंदुलकर पहना करते थे. सचिन के रिटायरमेंट के साथ बीसीसीआई ने इस 10 नम्बर की जर्सी को भी रिटायर करने की बात कही थी. 



लेकिन एक बार फिर ये जर्सी मैदान पर नज़र आई. जिसके बाद शार्दुल को 10 नंबर की जर्सी में देखकर सचिन के फैंस उन्हें सोशल मीडिया पर ट्रोल करने लगे. लेकिन इस पूरे विवाद में अब टीम इंडिया के टर्बनेटर हरभजन सिंह शार्दुल के समर्थन में उतर आए हैं. हरभजन, सचिन के काफी अच्छे दोस्त हैं और इस मामले में उन्होंने शार्दुल का साथ दिया.



हरभजन ने कहा कि 'जर्सी पहनने में शार्दुल की क्या गलती है. सचिन को खलते देखते ही वह बड़ हुआ और उसका भी सपना रहा होगा कि वो 10 नम्बर की जर्सी पहन कर टीम इंडिया के लिए खेले जिसके लिए उसने कड़ी मेहनत की है. ये उसका तरीका हो सकता है सचिन पाजी को ट्रीब्यूट देने का या ये उसका लकी नम्बर भी हो सकता है.'



हरभजन ने कहा कि 'सबका अपना तरीका है सचिन को सम्मान देने का जबतक सचिन खेलते रहे किसी ने भी 10 नम्बर जर्सी नहीं पहनी. सचिन की सम्मान केवल इस से कम नहीं हो जाता कि कोई वो जर्सी पहन ले. ये बोर्ड का निर्णय होना चाहिए की वो जर्सी को रिटायर करे या रखे. अगर आप सचिन से पूछेंगे तो उन्हें भी इस बात से कोई दिक्कत नहीं होगी की कोई ये जर्सी पहने.'



हरभजन ने कहा कि 'उन्हें इस बात से कोई दिक्कत नहीं है कि कोई सचिन की जर्सी पहने. इस तरह से तो लोग कल को ये भी कहने लगेंगे की किसी को भी सहवाग के 45 नम्बर, धोनी के 7 नम्बर को भी कोई ना पहने.'